Sports

england opener batsman zak crawley said we are able to achieve any target in fourth innings | england opener batsman zak crawley said we are able to achieve any target in fourth innings



Zak Crawley: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने दूसरे दिन स्टंप्स के बाद कहा कि वे अपने अति आक्रामक बल्लेबाजी के तरीके से चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं, क्योंकि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर आउट कर 143 रन की बढ़त हासिल की और स्टंप तक इसे बढ़ाकर 171 रन पहुंचा दिया. क्राउली ने ऐसा इंग्लैंड के पिछले प्रदर्शन के आधार पर कहा. उन्हें भरोसा है कि भारत से जो भी लक्ष्य मिलेगा, इंग्लैंड की टीम उसे चौथी पारी चेज कर जीत दर्ज कर लेगी.
हैदराबाद में इंग्लैंड ने की थी वापसीहैदराबाद में सीरीज के शुरूआती मैच में भी इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत हासिल की. 2022 में इंग्लैंड ने बर्मिंघम में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 378 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर घरेलू सीरीज ड्रा कराई थी. क्राउली ने कहा, ‘हम ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोचेंगे. हमारा ध्यान पहले कुल सुबह पर लगा होगा. खुद पर ध्यान होगा. हमने पिछले हफ्ते भी वास्तव में ऐसा ही किया है.; उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप खेल को ओवरऑल देखें तो हमने एक बार में एक ही सेशन पर ध्यान लगाया है. हम फिर ऐसा ही करेंगे और मुझे लगता है कि इससे हमें सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा. हम विश्वास करते हैं कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं और हमने पहले भी ऐसा कर दिखाया है.’
बुमराह बने बल्लेबाजों के लिए काल
भारत ने इस मैच की पहली पारी 396 रन पर खत्म की. इसके बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम दिन का खेल खत्म होने से पहले ही ऑलआउट हो गई. बुमराह की आग उगलती गेंदों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजी नाचते नजर आए. बुमराह ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने बेन स्टोक्स को ऑफ स्टम्प पर डाली गेंद से भौंचक्का करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. वहीं, ओली पोप को बुमराह की परफेक्ट यॉर्कर को पूरी तरफ मिस कर गए गए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं. कुलदीप यादव ने भी 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे किए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top