Uttar Pradesh

सीएम योगी ने दी लास्‍ट वॉर्निंग, कहा- अगर बदमाशी करने की कोशिश की तो होगा राम नाम सत्‍य



संत कबीर नगर. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बदमाशों- शोहदों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी ने बेटी को छेड़ने कोशिश की तो वह बच नहीं पाएगा; अगले ही चौराहे पर उसका राम नाम सत्‍य हो जाएगा. जिले के कबीर मगहर महोत्सव के समापन समारोह पर 600 जोड़े के विवाह आशीर्वाद समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां 360 करोड़ की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सामूहिक विवाह योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव की महत्वपूर्ण कारक बन रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ मगहर में करीब 3.20 बजे कबीर चौरा पहुंचे. इसके बाद वह संत कबीर के निर्वाण स्थली के मजार व समाधि पर पहुंचकर दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह के बंधन में बंधे 600 जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

कबीर के बिना मगहर नरक था.. संत के चमत्‍कार ने इसे स्‍वर्णमयी बनायाअपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कबीर के बगैर मगहर सचमुच नरक था. कबीर के बारे में यह मान्यता थी कि मगहर में जाने से नरक मिलता है. यहां की जमीन नमकीन थी और पानी भी खारा था लेकिन कबीर के चमत्कार ने इसे स्वर्णमयी बना दिया. आज संत कबीर के चमत्कार से पूरा जनपद चमत्कृत हो उठा है. इसीलिए, कबीर महोत्सव इस जनपद की पहचान है.

अब जिले में हो रहा है तेजी से विकासउन्होंने संतकबीरनगर जिले के विकास की बात करते हुए कहा कि मगहर के विकास के साथ- साथ बखिरा झील को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा बखिरा झील को पक्षी विहार और मछुआरों के लिए मछली पालन के लिए विकसित किया जा रहा है. उसके साथ ही बाबा तामेश्वर नाथ धाम को भी हम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने जा रहे हैं.

जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बन रहाइस जनपद में मेडिकल कॉलेज और बसों के ठहराव के लिए रोडवेज बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इससे एक ही जगह पर पूरे जनपद की निगरानी की जा सके. सीएम योगी शोहदों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी महिला या बेटी को किसी ने छेड़ने या चोरी व डकैती करने का प्रयास किया तो अगले चौराहे पर जाते -जाते पुलिस राम नाम सत्य की बात सामने आ जाएगी.

पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भारत का गौरव बढ़ाउन्होंने प्रदेश समेत जनपद में विकास और रोजगार की गारंटी की बात करते हुए कहा कि जब देश शक्तिशाली होता है तब वह समर्थ होता है तो समृद्धि अपने आप आने लगती है. प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में देश का गौरव बढ़ा, हम सबका गौरव बढ़ा. आज देश की 140 करोड़ जनता खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है.

भारत अब विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देशआज मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 2024 में एक बार पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में बनने का अवसर दें ताकि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके.
.Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi, Cm yogi attack on opposition, Kabirpanth tradition, Sant Kabir Nagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 23:51 IST



Source link

You Missed

Prez will leave for Botswana to advance Cheetah transfer project
Top StoriesNov 7, 2025

राष्ट्रपति बोत्स्वाना की यात्रा पर जाएंगे और चीता हस्तांतरण परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ड्रोपदी मुर्मू 8 से 13 नवंबर तक अंगोला और बोत्सवाना की राज्य यात्रा पर जाएंगी,…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कानपुर समाचार: कानपुर की हवा फिर से बिगड़ी, यहां खतरनाक स्तर पर पहुंचा एएक्यूआई, आखिर क्या है वजह? डॉक्टर ने दी ये सलाह

कानपुर की हवा फिर से खराब होने लगी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)…

Trump Again Claims He Stopped India-Pakistan Conflict Through Tariffs
Top StoriesNov 7, 2025

ट्रंप फिर दावा करते हैं कि उन्होंने टैरिफ़ के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के संघर्ष को रोक दिया

वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने व्यापार करों का उपयोग…

Scroll to Top