Sports

लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल को रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, पुजारा को लेकर कर दी बड़ी बात| Hindi News



India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विशाखापत्तनम में जारी भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन की गेंद पर 34 रनों पर आउट होने के बाद चेतावनी दी. रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘यह एक नई टीम है, एक युवा टीम है. इन युवाओं को खुद को साबित करना होगा. मत भूलिए, पुजारा इंतजार कर रहे हैं. वह रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमेशा रडार पर हैं.’
शुभमन गिल का बुरा हाल जारी विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की और 46 गेंदों पर 34 रन बनाए. फिर भी इस पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहने पर शुभमन गिल की टीम में जगह पर सवालिया निशान लग गया है. शुभमन गिल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी. ये एक ऐसा कदम था जिसने उन्हें दिग्गज चेतेश्वर पुजारा की जगह पर ला दिया. अनुभवी चेतेश्वर पुजारा वर्तमान में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. 
चेतेश्वर पुजारा रणजी में दिखा रहे दम 
चेतेश्वर पुजारा ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में रनों से धूम मचा दी है. इस रणजी ट्रॉफी सीजन में चेतेश्वर पुजारा के नाम सात पारियों में 89.66 की औसत से 538 रन हैं. जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से ही शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में रन निकलने बंद हो गए हैं. शुभमन गिल ने पिछली 12 टेस्ट पारियों में 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23, 0 और 34 रन के स्कोर बनाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई और उसमें भी वह खरे नहीं उतर पाए हैं. 
भारत को पुजारा की कमी खल रही 
शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक 22 टेस्ट मैच खेलते हुए 29.65 की औसत से 1097 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का बेस्ट स्कोर 128 रन है. टीम इंडिया को नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा के अनुभव की कमी खल रही है. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अभी तक 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बेस्ट स्कोर 206 रन है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

ना जमीन, ना दुकान… फिर भी मिट्टी में रचा रोशनी का संसार, ६० की उम्र में भी राम सुमेर चमक रहा ‘मिट्टी के दीयों’ का कारोबार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले 60 वर्षीय राम सुमेर प्रजापति ने अपने जीवन को मिट्टी के…

VHP demands Delhi be renamed 'Indraprastha,' writes to minister Kapil Mishra
Top StoriesOct 19, 2025

विहिप ने दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग की, मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा

दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ रखा जाए: विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को दिल्ली का…

Scroll to Top