Uttar Pradesh

यूपी सरकार का बड़ा तोहफा, ये 8 गांव होंगे चकाचक, मिलेंगी ये सुविधाएं – News18 हिंदी



अंजली शर्मा/कन्नौज: यूपी के कन्नौज जनपद के आठ गांव की तस्वीर बहुत जल्द बदल जाएगी. हर वह बुनियादी सुविधा ग्रामीणों को मिलेगी, जो कि बड़े-बड़े शहरों में होती है. वहीं, इन गांव में स्ट्रीट लाइट, पानी, विद्यालय, नाली निर्माण सहित तमाम बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा.

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत तृतीय चरण में आठ गांव चयनित हुए हैं. इनमें सदर तहसील के यासीनपुर, आलमपुर गहलोत, करन जौली, तहसीलपुर ठठिया और अमरोली, छिबरामऊ तहसील के बहादुरपुर निगोह और बीबीपुर, तो तिर्वा तहसील में चिकनपुर ग्राम है. समाज कल्याण विकास के अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विकास कार्यों की स्वीकृति जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम से हो गई है. प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है. बजट आते ही बहुत जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस बार तृतीय चरण में आठ गांवों को चुना गया है. इनमें बेसिक समस्याओं को दूर किया जाएगा, जिसमें नाली, पानी, विद्यालय, स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्या का समाधान हो जाएगा.

इस योजना में मिलेगी यह सुविधासुनील कुमार सिंह के मुताबिक, यासीनपुर में एक आंगनबाड़ी केंद्र, 600 मीटर नाली निर्माण, 15 स्ट्रीट लाइट और हैंड पंप अपशिष्ट निपटान केंद्र, बीबीपुर में 420 मीटर नाली निर्माण, 32 स्ट्रीट लाइट और 6 हैंड पंप, चिकनपुर में एक आंगनबाड़ी केंद्र, इज्जत घर प्राथमिक विद्यालय एक, 197 मीटर नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट और 5 हैंड पंप, आलमपुर गहलोत में 600 मीटर नाली निर्माण, 12 स्ट्रीट लाइट और 8 हैंडपंप, करन जोली में 500 मीटर नाली निर्माण, 26 स्ट्रीट लाइट और चार हैंडपंप का इंतजाम किया जाएगा. वहीं, तहसीलपुर ठठिया में एक आंगनबाड़ी केंद्र, 1200 मीटर नाली निर्माण, 19 स्ट्रीट लाइट और दो हैंडपंप, अमरोली में 642 मीटर नाली निर्माण, 38 स्ट्रीट लाइट, चार हैंडपंप और पांच अपशिष्ट निपटान केंद्र, बहादुरपुर निगोह में 2600 मीटर की नाली निर्माण, 15 स्ट्रीट लाइट और पांच हैंडपंप लगाए जाएंगे.

ग्रामीणों ने कही ये बात सरकार की इस योजना से इन गांव में रहने वाले ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है. ग्रामीण शिवानंद और अभिषेक ने बताया कि हमारे गांव में भी अब सभी सुविधाएं होंगी. रात में भी अंधेरे का पता नहीं चलेगा. स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण सहित गांव में पानी और विद्यालय की अच्छी सुविधा हो जाएगी.
.Tags: Kannauj news, Local18, UP Government, UP newsFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 09:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

‘सर तन से जुदा’ नारा भारत की सम्प्रभुता के लिए चुनौती.. बरेली हिंसा जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

Last Updated:December 19, 2025, 06:48 ISTAllahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरेली हिंसा के एक आरोपी जमानत…

Scroll to Top