Uttar Pradesh

‘ये कौन हैं, आवाज से प्यार हो गया..’, युवक ने ट्विटर पर लिखी दिल की बात, जवाब में बीवी बोली- घर आइए फिर…



सोशल मीडिया वह जगह है, जहां प्रतिभाशाली लोगों के टैलेंट को पहचान मिलती है. अपने प्रतिभा को जब ऐसे लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो देखने वाले लोग भी प्रशंसा करने से पीछे नहीं हटते हैं. कुछ लोगों के कमेंट्स उत्साहित करने वाले होते हैं, तो कुछ लोगों की वजह से निराशा होती है. लेकिन कई बार कमेंट्स के चक्कर में मजेदार वाकया भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसी ही एक दिलचस्प घटना तब हुई जब एक गायक का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने बहुत ध्यान आकर्षित किया है.

बेहद मधुर आवाज में एक युवती बॉलीवुड गाना ‘चाहूं में या ना’ गा रही है, जो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया था. युवती बिना किसी वाद्य यंत्र की सहायता के अपनी आवाज में बहुत मधुरता से इस गाने को गाती है. तब कई लोग मशहूर गायिका पलक मुछाल से उस लड़की की तुलना करने लगे थे. अब ये वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, लेकिन दूसरी वजह से. दरअसल, राजेश साहू नाम के युवक ने लड़की के इस वायरल वीडियो को एक्स पर अपलोड किया और एक नोट शेयर किया.

ये कौन हैं। इनके और गाने सुनने हैं। इनकी आवाज़ से प्यार हो गया। ❤️ pic.twitter.com/XVhXYFY8l8

— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 25, 2024

राजेश साहू ने इस वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, “ये कौन हैं. इनके और गाने सुनने हैं. इनकी आवाज से प्यार हो गया.” राजेश ने दिल वाला इमोजी भी लगाया. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि युवक द्वारा शेयर की गई पोस्ट तब वायरल हो गई जब उसकी पत्नी ने अप्रत्याशित रूप से उसकी पोस्ट पर टिप्पणी की. राजेश की पत्नी का नाम शिवानी साहू है. शिवानी ने राजेश के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘अच्छा! घर आइए प्यार करवाते हैं.’

अपनी पत्नी की टिप्पणी देखने के बाद राजेश तुरंत बैकफुट पर आ गए. उन्होंने लिखा कि “अरे मेरा प्यार सिर्फ तुम्हारे लिए है”. और मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उसकी आवाज अच्छी है. लेकिन इस पर पत्नी का भी जवाब आया कि स्पष्टीकरण की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे में पति-पत्नी के बीच की मजेदार बातचीत को देखकर कई लोगों के कमेंट्स आए हैं. जहां कई लोग पत्नी के समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने पति को घर जाते समय सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
.Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMGFIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 02:51 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

ना जमीन, ना दुकान… फिर भी मिट्टी में रचा रोशनी का संसार, ६० की उम्र में भी राम सुमेर चमक रहा ‘मिट्टी के दीयों’ का कारोबार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले 60 वर्षीय राम सुमेर प्रजापति ने अपने जीवन को मिट्टी के…

VHP demands Delhi be renamed 'Indraprastha,' writes to minister Kapil Mishra
Top StoriesOct 19, 2025

विहिप ने दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग की, मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा

दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ रखा जाए: विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को दिल्ली का…

Scroll to Top