India vs Nepal, U-19 World Cup 2024: सचिन दास (116 रन) और कप्तान उदय सहारन (100 रन) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने आईसीसी अंडर 19 वनडे विश्व कप के ग्रुप एक के अपने आखिरी सुपर सिक्स मैच में नेपाल को 132 रन से शिकस्त दी और सेमीफाइनल का टिकट कटाया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 5 विकेट पर 297 रन बनाए और फिर नेपाल को 9 विकेट पर 165 रन पर रोक दिया. भारत के चार मैचों में आठ अंक हैं और टीम का अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान में रहना तय है. सेमीफाइनल में भारत का सामने साउथ अफ्रीका से होना है.
गेंदबाजी में चमके सौम्य पांडे भारत के लिए स्पिनर सौम्य पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए. मौजूदा वर्ल्ड कप में वह 16 विकेट के साथ दूसरे सफल गेंदबाज हैं. नेपाल के लिए 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज आकाश चंद (नाबाद 18) और दुर्गेश गुप्ता (नाबाद 29) ने इसके बाद 69 गेंद में 45 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को ऑल आउट से बचा लिया. नेपाल के कप्तान देव खानाल ने सबसे ज्यादा 33 रन, जबकि सलामी बल्लेबाजों दीपक बोहरा ने 22 और अर्जुन कुमाल ने 26 रन का योगदान दिया.
सचिन और सहारन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इससे पहले सचिन और सहारन ने उस समय भारतीय पारी को संभाला जब टीम 14वें ओवर में 62 रन पर तीन विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी. दास ने 101 गेंद की अपनी आक्रामक पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े, जबकि सहारन ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंद की पारी में नौ चौके की मदद से 100 रन बनाए. दोनों के बीच 202 गेंद में 215 रन की यह साझेदारी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है. दास और सहारन के शतकों के बाद मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के लिए शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की संख्या पांच हो गई है. भारत ने अब तक खेले पांच मैचों में चार में 290 से ज्यादा का स्कोर किया है, जिसमें से टीम दो बार 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही है.
ऐसी रही भारत की शुरुआत
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आदर्श सिंह ने 18 गेंद में 21 रन की पारी के साथ आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन वह गुलशन झा की शॉट गेंद पर विकेटकीपर उत्तम मागर को कैच थमा बैठे. टीम को 14वें ओवर में तीन गेंद के अंदर दो झटके लगे. अर्शीन कुलकर्णी (18) आकाश चंद का शिकार बने, जबकि प्रियांशु मोलिया (19) रन आउट हुए. सहारन ने इसके बाद एक छोर से संभल कर बल्लेबाजी की, जबकि बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आए दास ने अपना आक्रामक तेवर जारी रखा.
सहारन की कप्तानी पारी
दास इससे पहले छठे या सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने 50 गेंद में टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद ऑफ स्पिनर देव खनल के खिलाफ वाइड लांग ऑन पर छक्का लगाकर बड़े शॉट खेलने की अपनी प्रतिभा को दिखाया. वह सुभाष भंडारी की गेंद पर चौका लगाकर 99 के स्कोर तक पहुंचे और फिर अगली गेंद पर एक रन लेकर 93 गेंद में अपना शतक पूरा किया. सहारन ने आखिरी ओवर में गुलशन की गेंद पर एक रन चुरा कर शतक पूरा किया.
सौम्य पांडे ने दिलाई जरूरी विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने बेहद ही सतर्क शुरुआत की. दीपक बोहरा और अर्जुन कुमाल ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की, लेकिन दोनों की इसके लिए 80 गेंद खेल डाले. सौम्य पांडे ने इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद टीम की पारी बिखर गयी. नेपाल का स्कोर एक विकेट पर 65 रन से सात विकेट पर 77 रन हो गया. कप्तान देव खानाल ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा. खानाला 39वें ओवर में सौम्य का चौथा शिकार बने. इस समय टीम का स्कोर 120 रन था. इसके बाद आकाश और दुर्गेश ने अगले 11.3 ओवरों तक भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया. भारतीय कप्तान सहारन ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए आठ गेंदबाजों का सहारा लिया, लेकिन वे सफल नहीं हुए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
IIT Kanpur: Alumni of the 1986 batch of IIT Kanpur donated Rs 11,00,00,000 as Guru Dakshina, facilities for the students studying there will be increased.
Last Updated:December 22, 2025, 23:32 ISTKanpur Latest News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के 1986 बैच ने अपनी…

