Uttar Pradesh

Rain increases chill, temperature will increase after tomorrow – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है. हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश का सिलसिला सिर्फ 3 फरवरी तक ही रहेगा. इसके बाद मौसम एकदम साफ हो जाएगा. हैरानी की बात यह है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ चुका है, जिस वजह से कई जिलों में लोगों को गर्मी का भी एहसास होने लगा है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है, खास तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लेकिन बात करें कई जिलों की तो हैरान करने वाला आंकड़ा सामने आया है.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झांसी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि वाराणसी और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं लखनऊ में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. उन्होंने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही इन जिलों का अधिकतम तापमान अचानक से बढ़ने की वजह से वहां पर लोगों को थोड़ा गर्मी का एहसास हुआ है. हालांकि अब तापमान स्थिर रहेगा इस सप्ताह तक अभी और कोई गिरावट नहीं होगी ना ही कोई बढ़ोतरी होगी.

आज आपके जिले का तापमान लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : February 2, 2024, 07:49 IST



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top