KS Bharat Statement: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि चोटों से जूझ रहे भारतीय खेमे में कोई हड़बड़ाहट नहीं है. भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए नई योजना बनाई है, जिसमें जरूरत पड़ने पर स्वीप शॉट लगाना भी शामिल है. भरत के कहा है कि टीम ने सीरीज के शुरूआती मैच में रही अपनी खामियों पर काम किया है. बता दें कि इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए 28 रन से जीत दर्ज की थी. ओली पोप के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर भारतीय स्पिनरों का आराम से सामना किया.
भरत ने बताया प्लान
भरत ने मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वे काफी अच्छा खेले. श्रेय उनको दिया जाना चाहिए. ओली पोप ने वास्तव में काफी अच्छे शॉट खेले.’ भारतीय टीम अपने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और टॉप बल्लेबाज केएल राहुल के बगैर खेलेगी जो चोटिल हो गए हैं. भरत ने कहा, ‘हमारी टीम मीटिंग्स में हमने उन चीजों के बारे में बात की, जिन्हें हम बेहतर तरीके से कर सकते थे और हां, हमारी निश्चित रूप से कुछ योजनाएं हैं. हम निश्चित रूप से देख रहे हैं कि उन्होंने पहले मैच में कैसा खेल दिखाया. कुछ रिवर्स शॉट खेले. इस पर हमने निश्चित रूप से काम किया है.’
भारत ने स्वीप शॉट का जमकर किया अभ्यास
भारतीय बल्लेबाज ज्यादा स्वीप शॉट्स नहीं खेलते हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले दो ट्रेनिंग सेशन में इन शॉट का अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. भरत ने इस पर कहा, ‘भारत में हम इस तरह के ट्रैक पर काफी क्रिकेट खेले हैं. ऐसा नहीं है कि हम स्वीप, रिवर्स स्वीप या पेडल शॉट खेलना नहीं जानते, लेकिन टीम की हालात को देखते हुए उस विशेष दिन हम बल्लेबाज फैसला करते हैं.’
हम आजादी से खेलेंगे
भरत ने कहा, ‘हमारे लिए बहुत स्पष्ट है कि स्वतंत्रता से खेलें. हमने पहले मैच से पहले भी रिवर्स स्वीप शॉट का अभ्यास किया था, लेकिन क्रीज पर खेलते हुए यह बल्लेबाजी की व्यक्तिगत योजना होती है.’ हैदराबाद में दूसरी पारी में इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन फिर टॉम हार्टली की खूबसूरत गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने कहा, ‘अगर टीम एक निश्चित तरीक से खेलने की मांग करती है तो हमें ऐसा ही करना होता है.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Jharkhand government to roll out 700 medical stores to provide free medicine for poor
In Jharkhand, the campaign will be observed until October 2 with health camps at the panchayat, block and…