Uttar Pradesh

इस छात्र की पेंटिंग के सात समंदर पार मिल रहे खरीदार, लंदन की मशहूर डिजाइनर को आई पसंद



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ऑनलाइन आर्ट गैलरी की शुरुआत की गई है. इसके तहत यहां के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग को इस आर्ट गैलरी पोर्टल के माध्यम से देश और विदेशों तक बेचा जा सकेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. अब इसकी चमक विदेशों तक भी फैलने लगी है. कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र द्वारा तैयार की गई एक खास पेंटिंग को लंदन की मशहूर डिजाइनर को बेहद पसंद आई है और इसको खरीदने के लिए उन्होंने रुचि दिखाई है.

आपको बता दें कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा इस आर्ट गैलरी पोर्टल की शुरुआत की गई है. जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग को अपलोड किया जाता है. इसके माध्यम से आर्ट और आर्ट से जुड़ी चीजों को पसंद करने वाले लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे इन पेंटिंग्स को देख सकते हैं और पसंदीदा पेंटिंग को खरीद भी सकते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को सिर्फ देश नहीं बल्कि सात समंदर पार तक पहचान मिलेगी.

यह पेंटिंग आई है पसंद

फाइन आर्ट विभाग के छात्र नितिन गुप्ता द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग बेहद पसंद की जा रही है. इस पेंटिंग में मॉडर्न मां और अन्सिएंट मां की तुलना की गई है कि किस प्रकार से पुराने समय में मां अपने बच्चों का ख्याल रखती थी और सारे काम कर लेती थी. वहीं, आज के समय में जिस प्रकार से वेस्टर्न कल्चर बढ़ रहा है. उस प्रकार से अब बाहर के काम करते-करते महिलाएं अपने बच्चों का ढंग से ध्यान नहीं देती है. तस्वीर में दो फोटो नजर आ रही है. एक में मां अपने बच्चों को नहला रही है और पुराने तरीकों से उसको पाल रही है. वहीं, दूसरी पेंटिंग में वेस्टर्न कल्चर में एक मां लैपटॉप में अपना काम कर रही है. और उसका बच्चा बगल में बैठा रो रहा है. इस पेंटिंग को लंदन की मशहूर डिजाइनर डेनिस ने पसंद किया है और इसके लिए आर्डर प्लेस किया है. इसकी कीमत अभी शुरुआत में 7000 रूपए रखी गई है.
.Tags: Kanpur news, Local18FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 09:26 IST



Source link

You Missed

J&K police detain Haryana preacher linked to 'white collar' terror module
Top StoriesNov 12, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के एक प्रचारक को गिरफ्तार किया जो ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात से एक प्रचारक को गिरफ्तार किया है, जो अल फालाह…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में यहां पकड़ा गया विस्फोटकों का जखीरा, नजारा देख पुलिस भी हैरान

उत्तर प्रदेश में अलर्ट: हापुड़ में पुलिस ने 37 किलो हाइड्रो फ्लोराइड बरामद किया हापुड़: दिल्ली कार ब्लास्ट…

Scroll to Top