मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा है. मैच से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले चोट की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली उनकी जगह एक घातक खिलाड़ी को मौका दिया है.
जडेजा हुए बाहर
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की फिरकी का जादू दूसरे टेस्ट में देखने को नहीं मिलेगा. जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान दाईं बाह में चोट लगी थी. उनका स्कैन किया गया जहां सूजन नजर आया, उन्हें आराम की सलाह दी गई. जडेजा की फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है और वह गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वह दुनिया के बेहतरीन फिल्डर्स में गिने जाते हैं. जडेजा ने भारत की तरफ से 56 टेस्ट मैचों में 223 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है.
इस खिलाड़ी को दिया मौका
मुंबई में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह जयंत यादव को मौका दिया है. जयंत बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं. इस गेंदबाज ने भारत के लिए 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था और टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 4 टेस्ट मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. उनकी टर्न लेती हुई गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. जयंत की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. वह शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
कोहली करेंगे वापसी
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. अब मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच से वो वापसी करेंगे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह खुद को टीम इंडिया में शामिल किया है. वहीं रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच में चोट लग गई थी. उनकी जगह जयंत यादव की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. ईशांत शर्मा ने पिछले मैच में बहुत ही साधारण गेंदबाजी की थी. उनकी जगह घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर शानदार गेंदबाजी की थी. उनकी स्विंग गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…

