Uttar Pradesh

AI कैमरों की निगरानी में अयोध्‍या के 4 रेलवे स्‍टेशन, रामभक्‍तों को मिलेगी ऐसी सुविधा और सुरक्षा



अयोध्या. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिसमें बड़ी सहभागिता रेलवे विभाग की भी है. यहां अगले दो महीने में 200 से ज्यादा आस्था स्पेशल ट्रेन पहुंचेंगी. इन ट्रेनों के जरिए अलग-अलग प्रांत के राम भक्त रामलला का दर्शन करेंगे. रेलवे स्टेशन पर राम भक्तों की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इसके लिए अयोध्या जिले के चार रेलवे स्टेशन को स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए चयन किया गया है जिसमें सलारपुर, दर्शन नगर, अयोध्या केंट और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है.

सीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने कहा कि प्रतिदिन चार से आठ आस्था स्पेशल ट्रेनिंग अयोध्या पहुंच रही है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन के जरिए अयोध्या आ रहे हैं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का भी ध्यान अब रेलवे की तरफ से रखा जा रहा है. इसको लेकर मास्टर प्लान बनाया गया है.  उनकी माने तो स्पेशल ट्रेन के लिए विशेष कंट्रोल बनाया गया है. यात्रियों को विशेष सुविधाएं भी दी जा रही हैं. सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल ट्रेनों को हर स्टेशन पर स्कॉर्ट कराया जा रहा है.

सुरक्षा के लिहाज से कैमरे तैनात, सीसीटीवी से हो रही निगरानीआशुतोष पांडेय ने बताया कि सुरक्षा घेरे को अपग्रेड भी किया गया है. अयोध्या में चारों स्टेशन पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेस कैमरे सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए हैं. सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. और अवांछनीय तत्वों को फोटो के जरिए कैप्चर भी किया जा सकेगा. इसके साथ ही रेलवे ने बैग स्कैनर और डीएफएमडी लगाकर सुरक्षा को और भी मजबूत घेरा बनाया है.

जांच से तो गुजरना ही होगा, 4 स्‍टेशनों को चुना गयारेलवे स्टेशन के सभी एग्जिट प्वाइंट को क्लोज कर दिया गया है. स्टेशन पर आने वाली यात्रियों को प्रॉपर जांच के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश किया जा रहा है. सीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर आशुतोष पांडे ने बताया कि अयोध्या में चार स्टेशन को स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए चुना गया ताकि एक ही रेलवे स्टेशन पर भीड़ न हो सके. इसमें प्रमुख रूप से सलारपुर, दर्शन नगर, अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है. यहां से प्रतिदिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.

ट्रेनों की स्‍पेशल सुरक्षा, यात्रियों की सुविधा पर बनाया फोकससीनियर डिवीजनल सिक्योरिटी कमिश्नर की माने तो प्रतिदिन 4 से 8 स्पेशल ट्रेन हैं. अयोध्या पहुंच रही है. इसके साथ ही ट्रेनों को खड़े करने वाले रैक पर भी सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ट्रेनों को रवानगी से पहले स्पेशल सुरक्षा के जरिए जांच भी की जाएगी ताकि स्पेशल ट्रेनों में अवांछनीय तत्व सवार ना हो सके. यहां पहुंच रहे सभी यात्रियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ramlala Mandir, Special Train, Train scheduleFIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 22:20 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top