Uttar Pradesh

नाम में राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान तो मिलेगा फ्री में खाना, नोएडा के इस मेट्रो स्टेशन के पास ठिकाना



हाइलाइट्सनोएडा सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास मुस्लिम युवक फ्री में बांट रहा है खाना.जिन लोगों के नाम में राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का नाम है उनको फ्री में खाना खिला रहा है मुस्लिम युवक.नोएडाः इन दिनों प्रभु श्रीराम के नाम की धूम मची हुई है. हर किसी की जुबां पर राम का नाम है. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास लगे एक बैनर पर हर किसी की निगाह थम जा रही है. बैनर में राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की फोटो है. बैनर के नीचले हिस्से में लिखा हुआ है कि अगर आपके नाम में राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान आता है को आपको हमेशा फ्री में खाना मिलेगा. ठीक इसी बैनर के नीचे एक छोटी सी फूड वैन में खड़ी होती है. इस फूड वैन को ओवैस खान नाम के युवक चलाते हैं.

इस फूड वैन के माध्यम से वह अपने घर की रोजी-रोटी चला रहे हैं. लेकिन फिर भी ओवैस खान उन लोगों को फ्री में खाना खिला रहे हैं, जिनके नाम राम-सीता, लक्ष्मण या हनुमान होगा. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ओवैस खान ने कहा, ‘जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो कई लोग हम पर तंज कस रहे थे कि तुम्हें तो खुशी नहीं हुई होगी. ऐसे लोगों को ही मैंने मैजेस देने की कोशिश की है कि ये हिंदू-मुस्लिम एकता की बात है और उनकी एकता को कोई तोड़ नहीं सकता है. हमें भी राम मंदिर की उतनी ही खुशी है, जितनी हिंदुओं को है.

इसके अलावा ओवैस खान ने कहा, ‘वैसे तो दिन में तीन-चार लोग ही आते हैं, जिनके नाम राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान से शुरू होते हैं. तो ऐसे लोगों से हम किसी तरह की कोई आईडी नहीं मांगते लेकिन अगर यह संख्या बहुत हो जाएगी तो हम उनसे कोई आईडी मांगेंगे. ओवैस खान ने कहा, ‘ऐसे तो कई लोग मजाक में अपने नाम में राम लगाकर बताते हैं लेकिन पैसे देकर जाते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके नाम में सच में राम है, उसके बावजूद वो पैसे देते हैं लेकिन हमारी तरफ भी खूब करते हैं.
.Tags: Noida news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 09:59 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

authorimg

Scroll to Top