Uttar Pradesh

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की उम्र कितनी? लग गया पता, नहीं कर पाएंगे आप विश्वास



हाइलाइट्सप्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए अब तक कई बड़े सेलिब्रिटी पहुंच चुके हैं.प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सुनकर कई लोगों ने उनसे शरणागत मंत्र भी लिया.नई दिल्लीः मशहूर कथवाचाक प्रेमानंद महाराज के वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपने वीडियो में लोगों को सुमार्ग पर चलने के साथ-साथ आध्यात्म से जुड़ने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करते हैं. प्रेमानंद महाराज से आए दिन बड़ी-बड़ी हस्तियां भेंट करती रहती हैं. प्रेमानंद महाराज का क्रेज युवाओं में बहुत ज्यादा है. युवा उन्हें खूब सुनते हैं और उनके वीडियो को अपने दोस्तों के बीच शेयर करते रहते हैं. प्रेमानंद महाराज को लेकर लोगों के मन में ढेरों सवाल हैं. जैसे कि आखिर उनकी उम्र कितनी है, उन्होंने कब घर छोड़ा? इन तमाम सवालों का जवाब हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं.

महज 13 साल की उम्र में प्रेमानंद महाराज ने छोड़ दिया था घरसबसे पहले आपको बता दें कि वृंदावन वाले प्रेमानंद बाबा का पूरा नाम प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज है. प्रेमानंद महाराज ने महज 13 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था. प्रेमानंद महाराज अधिकांश पीतंबरी वस्त्र पहने रहते हैं. प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए अब तक कई बड़े सेलिब्रिटी पहुंच चुके हैं. जैसे कि विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, द ग्रेट खली और मोहन भागवत सहित कई नामचीन हस्तियां पहुंच चुकी हैं. प्रेमानंद महाराज के वीडियोज सुनकर कई लोगों ने उनसे शरणागत मंत्र भी लिया और अब वो महाराज के साथ रहते हैं.

प्रेमानंद महाराज की उम्र 60 साल!बता दें कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां फेल हैं. एक मीडिया रिपोर्ट ने प्रेमानंद महाराज के आश्रम के सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रेमानंद महाराज की उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराज काफी समय तक काशी में रहे और फिर वृंदावन आए. इसके बाद वो वृंदावन आए, जिसके चलते उनकी उम्र एकदम सटीक बताना मुश्किल हैं.

प्रेमानंद महाराज का जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ थाहालांकि प्रेमानंद महाराज के चेहरे पर तेज देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि उनकी उम्र 60 साल है. प्रेमानंद महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. प्रेमानंद महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडेय है. प्रेमानंद महाराज बचपन से ही चालीसा करते आए हैं.
.Tags: Mathura news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 08:50 IST



Source link

You Missed

12-year-old dies by suicide at Arunachal Sainik School, family alleges torture by seniors; eight students detained
Tattoos and skin care routine come up in WC-winning women's team's fun interaction with PM
Top StoriesNov 6, 2025

टैटू और त्वचा देखभाल के दिनचर्या का जिक्र WC जीतने वाली महिला टीम के प्रधानमंत्री के साथ मजाकिया बातचीत में आया

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के अद्भुत अभियान के अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

Scroll to Top