Sports

Rohit is past his prime India missed virat Kohli in Hyderabad Test says ex england opener geoffery Boycott | ‘रोहित का प्राइम-टाइम निकल गया..’ इंग्लिश दिग्गज को आई विराट कोहली की याद



Rohit Sharma Prime Time: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से हरा दिया. हैदराबाद में खेला गया ये मुकाबला 4 दिन में खत्म हुआ. अब इंग्लैंड के पूर्व ओपनर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा का प्राइम-टाइम निकल गया है. बॉयकॉट ने साथ ही कहा कि हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की कमी खली.
‘रोहित का सर्वश्रेष्ठ समय निकल गया’इंग्लैंड के पूर्व ओपनर ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffery Boycott) का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल लिया है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में भारतीय टीम को दिग्गज विराट कोहली की कमी खली. भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले की पहली पारी में मजबूत स्थिति में थी लेकिन इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद से दूसरी पारी में पलटवार करते हुए 28 रन से जीत दर्ज की.
हैदराबाद में फ्लॉप रहे रोहित
निजी कारणों से टीम से बाहर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी को मजबूत करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थी. भारतीय कप्तान दोनों पारियों में महज 24 और 39 रन ही बना सके. भारतीय टीम जीत के लिए 231 रन का पीछा करते हुए मैच के चौथे दिन 202 रन पर आउट हो गई. बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड के पास भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका है.
इंग्लैंड के पास सुनहरा मौका
बॉयकॉट ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ के अपने कॉलम में लिखा, ‘इंग्लैंड के पास पिछले 12 साल में भारत को उन्हीं की धरती पर हराने वाली पहली टीम बनने का सुनहरा मौका है. भारत को विराट कोहली की कमी बहुत खल रही है और रवींद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट है. वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनके कप्तान रोहित शर्मा लगभग 37 साल के हैं और खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पार कर चुके हैं. वह कई बार असरदार छोटी पारियां खेलते हैं , लेकिन 4 साल में घरेलू मैदान पर केवल 2 टेस्ट शतक बना पाए हैं.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top