लंदन: पुर्तगाल (Portugal) के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड (Manchester United) ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को आर्सेनल (Arsenal) पर 3-2 की रोमांचक जीत दर्ज की.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 800 गोल पूरे
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस दौरान टॉप लेवल के टूर्नामेंट्स में अपने 800 गोल पूरे किए. रोनाल्डो ने मैच के 52वें मिनट में गोल कर क्लब और देश के लिए मिलाकर 800 गोल के आंकड़े को पूरा किया. उन्होंने इसके बाद 70वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम की जीत पक्की की.
मैनचेस्टर युनाइटेड की रोमांचक जीत
इससे पहले एमिल स्मिथ ने 14वें और मार्टिन ओडेगार्ड ने 54वें मिनट में आर्सेनल के लिए जबकि ब्रुनो फर्नांडेस ने 44वें मिनट में मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए गोल किया था. मैनचेस्टर की टीम ने जर्मनी के दिग्गज कोच राल्फ रेंगनिक के आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालने से पहले यह जीत दर्ज की.
केरिक की मौजूदगी में एक और फतह
नवंबर महीने की 21 तारीख को ओले गुनार सोल्सकर को बर्खास्त किए जाने के बाद पूर्व खिलाड़ी माइकल केरिक मैनचेस्टर युनाईटेड के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे. केरिक ने प्रभारी रहते टीम ने तीन मैच खेले लेकिन उसे किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…