Sports

rajat patidar and kuldeep yadav may get chance to play 2nd test match vs england jadeja rahul | IND vs ENG, 2nd Test: राहुल-जडेजा की चोट ने भारत की बढ़ाई मुश्किलें, दूसरे टेस्ट में इन्हें मिलेगा मौका!



India vs England, 2nd Test: रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को अचानक लगी चोटों ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. टीम पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. जडेजा और राहुल ने हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाकर वापसी की. जडेजा को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है, जबकि राहुल को दाहिने जांघ की मांसपेशी में दर्द है. स्टार ऑलराउंडर जडेजा की कमी पूरी कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है और राहुल सितंबर में सर्जरी के बाद वापसी से वनडे और टेस्ट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं. विराट कोहली पहले ही निजी कारणों से पहले दो टेस्ट से बाहर हैं. 
भारत के सामने कई चुनौतियां विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भारत के सामने कई चुनौतियां होंगी. सेलेक्टर्स ने सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. रजत पाटीदार हैदराबाद में भारत की 15 सदस्यीय टीम में थे. वह मध्यक्रम में राहुल की जगह ले सकते हैं, जबकि जडेजा की जगह कुलदीप यादव को उतारा जा सकता है. भारतीय टीम चार स्पिनरों और एक तेज गेंदबाज के साथ भी उतर सकती है जैसा इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में किया था. ऐसे में मोहम्मद सिराज पर कुलदीप को तरजीह मिलेगी ताकि सरफराज या वॉशिंगटन को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सके. 
जडेजा की जगह किसे मिलेगा मौका?
जडेजा की ही तरह सौरभ बाएं हाथ के स्पिनर हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक भी लगा चुके हैं. विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर अब तक दो टेस्ट खेले गए हैं और पिच बल्लेबाजों की मददगार रहती है. भारत ने 2019 में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 502 रन बनाए थे. रोहित ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर पहली पारी में 176 रन जोड़े थे. 
कुंबले में कुलदीप का किया समर्थन 
महान स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि प्लेइंग-11 में कुलदीप को जगह मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर भारत को लगता है कि सिर्फ एक तेज गेंदबाज से काम चल जाएगा तो कुलदीप को टीम में रखना चाहिए. उसके पास विविधता है और विकेट टर्न ले सकता है.’ चार टेस्ट के अपने अभी तक के करियर में अपनी प्रतिभा की बानगी दे चुके ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर भी चयन के दावेदार हैं. 
पूर्व सेलेक्टर ने इन दो खिलाड़ियों को चुना 
पूर्व सेलेक्टर शरणदीप सिंह ने कहा कि ऑलराउंडर जरूरी होता है, लेकिन प्लेइंग-11 में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘रजत पाटीदार को राहुल की जगह और जडेजा की जगह कुलदीप को उतारा जा सकता है. हमें इंग्लैंड की नकल करके चार स्पिनरो को उतारने की जरूरत नहीं है. अपनी धरती पर दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर हमारी ताकत रहे हैं. हमें उसी पर बने रहना चाहिए.’ उन्होंने यह भी कहा कि पारी की शुरूआत शुभगन गिल और यशस्वी जायसवाल को करनी चाहिये और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

'Missing' Gujarat man's skeleton found under kitchen; police detain wife, lover in 18-month-old case
Top StoriesNov 5, 2025

गुजरात के एक व्यक्ति का 18 महीने पुराना शव मिला, जिसका शव घर के किचन के नीचे पाया गया; पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के फतेहवाड़ी क्षेत्र में एक महिला के खाली घर के नीचे से एक…

Jharkhand DGP Anurag Gupta steps down amid ongoing legal and political row
Top StoriesNov 5, 2025

झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने चल रहे कानूनी और राजनीतिक विवाद के बीच पद से इस्तीफा दे दिया है

रांची: आखिरकार, अपनी सेवानिवृत्ति के बाद सात महीने बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफे की खबरें मंगलवार को…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Scroll to Top