Uttar Pradesh

‘नीतीश कुमार के जाने से बड़े खतरे से बचा इंडिया गठबंधन’… UP में सीटों पर चर्चा जारी, पढ़ें कांग्रेस के इस नेता ने और क्या कहा



,लखनऊ. देश में लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हुए. उनके इस फैसले पर कई बड़े नेताओं के बयान सामने आए हैं. अब उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन बहुत बड़े खतरे से बच गया.

देश में आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री ने दल बदल कर लिया. उन्होंने इंडिया गठबंधन को छोड़कर फिर से एनडीए का दामन थाम लिया और नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता और प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज देश मे अनकही आपातकालीन स्थिति है. देश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

जब औरंगजेब को बनवाना पड़ा यह मंदिर, मौजूद है लिखित सबूत, जानिए इसके पीछे का किस्सा..?

संघर्ष से डर गए नीतीशकांग्रेस नेता अविनाश पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार के भाजपा में जाने से इंडिया गठबंधन बहुत बड़े खतरे से बच गया. जो लोग डरेंगे, वो कभी भी इंडिया गठबंधन में कभी नहीं आएंगे. नीतीश जी संघर्ष से डर गए हैं, उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के भाजपा में जाने से इंडिया गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. युवा ऐसे नेताओं से थक चुके हैं, जो रोज अपना मत बदलकर जनता के विश्वास को बेचते हैं.

सीट बंटवारे के सवाल पर दिया जवाबदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में विपक्षी दलों का महागठबंधन इंडिया बीजेपी को चुनाव हराने के तैयारी कर रहा है. इस दौरान चुनाव में सीटों के बंटवारे के सवाल पर अविनाश पांडेय ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीट बंटवारे को लेकर सकारात्मक संदेश दिया है, हालांकि इस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है, चर्चा लगातार जारी है.
.Tags: Lucknow news, Nitish kumar, UP politicsFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 15:20 IST



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top