IND vs ENG, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले मैच में हार मिली. दोनों टीमें 2 फरवरी से डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी. इससे पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज रहे मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है. पनेसर का मानना है कि अगर ओली पोप और टॉम हार्टली इसी तरह खेलना जारी रखते हैं तो यह व्हाइटवॉश होगा. इंग्लैंड सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लेगी. अगर ओली पोप और टॉम हार्टले पहले टेस्ट की तरह खेलते हैं तो ऐसा हो सकता है.
भारत का होगा व्हाइटवॉश अगर… पहले टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम की तारीफ की. ANI से बात करते हुए पनेसर ने कहा कि अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप और स्पिनर टॉम हार्टली ने सीरीज में अपना फॉर्म बनाए रखा, तो इंग्लैंड भारत का सूपड़ा साफ़ कर सकता है. पनेसर ने कहा, ‘अगर ओली पोप और टॉम हार्टले इसी तरह खेलना जारी रखते हैं तो यह व्हाइटवॉश होगा. इंग्लैंड 5-0 से सीरीज अपने नाम करेगा. पोप और हार्टली इसी तरह खेलें तो ऐसा हो सकता है.’
हारने से नहीं डरती टीम
इंग्लिश टीम की तारीफ करते हुए पनेसर ने कहा, ‘ओली पोप ने शानदार पारी खेली, जो हमने लंबे समय बाद किसी बल्लेबाज से देखने को मिली. रोहित शर्मा को इसका अंदाज़ा तक नहीं था. भारत को इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की जरूरत है. अगर विराट कोहली खेल रहे होते तो वह इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों के सामने होते और उनसे कहते ‘अरे, फिर से करो, देखते हैं तुम कितने अच्छे हो’. ये इंग्लैंड की टीम है जो हारने से नहीं डरती, वे हारने से नहीं डरते.’
Drone drops 12 kg heroin near Amritsar amid rise in cross-border smuggling
“Suspects who were supposed to retrieve the consignment have been identified, and raids are being conducted to nab…

