Health

Long Hair White hair treatment Guava leaves beneficial for hair brmp | Long Hair:बालों पर इस चीज के साथ लगाएं अमरूद की पत्तियां, हेयर हो जाएंगे काले, लंबे, घने और मजबूत



Long Hair: हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल घने, मुलायम, काले और लंबे बाल (Hair Long) हों. इसके लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, कोई तेल की तलाश करता है तो कोई हेयर मास्‍क आदि का प्रयोग करता है. लेकिन इस खबर में हम आपके लिए एक ऐसा उपाय बता रहे हैं, जो प्रयोग में तो बहुत ही आसान है ही, यह बालों के ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद और असरदार भी है. ये उपाय अमरूद की पत्तियों का है. 
अमरूद की पत्तियों में कई पोषक तत्व होते हैं. इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर होता है. ये बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है.  अमरूद के पत्ते का इस्तेमाल आप बालों के लिए कई तरह से कर सकते हैं. आइए नीचे खबर में जानते हैं कि बालों पर अमरूद की पत्तियों का इस्‍तेमाल कैसे किया जाता है. 
बालों के लिए फायदेमंद अमरूद की पत्तियां (Guava leaves beneficial for hair)
1. इस तरह बनाएं अमरूद की पत्तियों का हेयर पैक
15 से 20 अमरूद के पत्तों को धोकर सुखा लें. 
मिक्‍सी में पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. 
अब इस पेस्ट को कटोरी में डालें.
इसके बाद अपने हेयर स्कैल्प पर लगाएं. 
कुछ मिनटों के लिए उंगलियों से मसाज करें. 
अब बालों को हेयर बैंड की मदद से जूड़ा बनाकर 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें. 
जब ये सूख जाएं तो सादे पानी से धो लें. 
बाल को धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें. 
इसे सप्‍ताह में दो बार लगाने से उनकी ग्रोथ तेज होगी. 
2. तेल के साथ करें प्रयोग
अमरूद के कुछ पत्ते को धोकर ब्लेंडर में डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. 
अब इसमें एक छोटा प्याज डालकर प्‍यूरी बना लें. 
अब इसे कपड़ें में डालकर रस निचोड़ लें. 
अब अमरूद के पत्तों के पेस्ट और नारियल तेल को प्याज के रस में मिलाएं. 
इसे स्कैल्प पर लगाएं और उंगलियों से अच्छी तरह मसाज करें. 
आधे घंटे बाद धो लें.
3. अमरूद की पत्तियों के पानी का ऐसे करें उपयोग
अमरूद की कुछ पत्तियों को आप धो लें.
अब इन्हें एक लीटर पानी में उबालें. 
15 से 20 मिनट तक उबलने के बाद इसे ठंडा करें. 
ठंडा होने पर छान लें और बोतल में स्‍टोर कर लें. 
इसके बाद अब अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं.
सूखने के बाद इसे बाल की जड़ों पर स्‍प्रे बोतल की मदद से लगाएं. 
10 मिनट तक मसाज करें.
अगले कुछ घंटे बालो पर इसे रहने दें. 
इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें.
ये भी पढ़ें: Hair care tips: सिर में लगाएं ये तेल, बालों का झड़ना और सफेद होना हो जाएगा बंद, मिलेंगे ये शानदार फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​



Source link

You Missed

SC extends protection to Siddharth Varadarajan, others from coercive action
Top StoriesSep 15, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धार्थ वरदराजन और अन्य को जबरन कार्रवाई से बचाव की व्यवस्था बढ़ा दी

असम पुलिस के खिलाफ उच्चतम न्यायालय ने कोई जबरदस्ती की कार्रवाई करने से रोक दिया है। उच्चतम न्यायालय…

Owaisi questions FIR lodged against Imam from Bihar for staying at MP mosque without informing police
Top StoriesSep 15, 2025

ओवैसी ने बिहार के इमाम के खिलाफ पुलिस को सूचित न करने के बिना एमपी मस्जिद में रहने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बारे में सवाल उठाए हैं।

क्षेत्रीय पुलिस ने मामला दर्ज किया क्योंकि मस्जिद का देखभालकर्ता बिहार से इमाम को मस्जिद में लगभग एक…

Rahul Gandhi visits flood-hit villages in Punjab, interacts with affected families
Top StoriesSep 15, 2025

राहुल गांधी पंजाब में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करते हैं, प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हैं

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी, सोमवार को पंजाब के अमृतसर…

Scroll to Top