Uttar Pradesh

मारपीट के मुकदमे में FR लगाने के नाम पर लिया 20 हजार घूस, दरोगा और दलाल को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा



हाइलाइट्सबदायूं में एक दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने ट्रैपिंग के बाद घूस लेते हुए धर दबोचाइनके पास से घूस में लिए गए 20 हजार रुपये के नोट भी बरामद हुए हैंबदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने ट्रैपिंग के बाद घूस लेते हुए धर दबोचा. साथ में एक दलाल को भी पकड़ा गया है. इनके पास से घूस में लिए गए 20 हजार रुपये के नोट भी बरामद हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एंटी करप्शन टीम बरेली के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि थाना जरीफनगर इलाके के गांव समसपुर कूबरी में रहने वाले प्रेमपाल पुत्र लीलाधर नाम के व्यक्ति के खिलाफ पिछले दिनों थाने में मारपीट, गाली-गलौज की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इस मामले की तफ्तीश दहगवां पुलिस चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह कर रहे थे. मुकदमे के मुताबिक प्रेमपाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर दरोगा ने 20 हजार रुपये की डिमांड की थी. इसके लिए दरोगा का दलाल ऋशिपाल सिंह निवासी गांव समसपुर कूबरी को लगाया था. दोनों लगातार प्रेमपाल पर रुपये पहुंचाने का दबाव बना रहे थे. बताया जा रहा है कि पीड़ित से थाना अध्यक्ष जरीफनगर 20 हजार रिश्वत वसूल चुका था और चौकी इंचार्ज भी 20 हजार मांग रहा था. इसलिए पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा था.

प्रेमपाल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम बरेली से की. इस पर सीओ एंटी करप्शन के निर्देश पर इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल व इश्तियाक वारसी समेत टीम ने वहां ट्रैपिंग की. इसके तहत प्रेमपाल को नकद रुपये दिए और वो रकम आरोपियों तक योजनाबद्ध तरीके से पहुंचाने को कहा गया.

ट्रैपिंग के बाद टीम ने दोनों की धरपकड़ कर ली. नोट भी बरामद हो गए. इन नोटों के नंबर पहले से ही पुलिस अधिकारियों और टीम के पास सुरक्षित थे. नंबरों का मिलान करने के साथ ही टीम दोनों को सदर कोतवाली ले आई. यहां दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है. आगे की जांच प्रक्रिया जारी है. वही इस मामले में एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने को सहसवान को विभागीय जांच सौंप है.
.Tags: Badaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 10:17 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshOct 20, 2025

अमरूद की तीखी चटनी बनाने का आसान तरीका, जिससे आपका खाना स्वादिष्ट हो जाएगा और सिर्फ 10 मिनट में तैयार हो जाएगी।

अमरूद की चटनी: खाने का स्वाद चार गुना बढ़ाने वाली एक आसान रेसिपी अमरूद सिर्फ स्वादिष्ट फल ही…

Sri Lanka Wins Toss And Opts to Bat Against Bangladesh in Women’s Cricket World Cup
Top StoriesOct 20, 2025

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ महिला क्रिकेट विश्व कप में बल्लेबाजी का विकल्प चुना

नवी मुंबई: श्रीलंका की चामरी अथपट्टु ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है।…

Scroll to Top