Uttar Pradesh

बच्चा पाने की चाहत में पति-पत्नी ने कर दी सारी हदें पार, उठाया ऐसा कदम कि हर कोई रह गया हैरान



हाइलाइट्सआरोपी दंपति ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई औलाद नहीं है.बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.सहारनपुर. सहारनपुर जिले में एक दंपति ने बच्चे की चाहत में ऐसा कदम उठाया कि हर कोई हैरान रह गया. उन्होनें अपने ही एक पहचान वाले की तीन महीने की बच्ची को चोरी कर लिया. इसके बाद परेशान माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे और बच्ची के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई.

घटना सहारनपुर के थाना बेहट कोतवाली इलाके की है. यहां बेहट इलाके की रहने वाली महक नाम की एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी बच्ची कहीं गुम हो गई है. पुलिस ने महक के प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन माह की मासूम बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया और तत्कार जांच शुरू कर दी. इस दौरान महक ने कुछ बातें बताई थीं. जिनके आधार पर पुलिस ने बच्ची को महज 4 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला.

UP Weather: यूपी में करवट ले सकता है मौसम, बारिश होने के आसार, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

तीन माह की बच्ची चोरीपुलिस ने बक्कार अहमद और उसकी पत्नी मुस्कान को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ में बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान ने कबूल किया कि उन दोनों ने ही महक की तीन माह की बच्ची को चोरी किया है. आरोपी दंपति ने पुलिस को बताया कि उनकी कोई औलाद नहीं है और इसी वजह से वह काफी समय से परेशान भी रहते हैं. इसलिए उन्होंने ही महक की 3 माह की बेटी को चोरी किया था.

घर से गायब कर ले गए थे बच्ची28 जनवरी को देर शाम बक्कार और उसकी पत्नी मुस्कान महक के घर पहुंचे थे. उन्होंने महक को बातों में लगा लिया इसके बाद मुस्कान महक की 3 माह की बेटी को बाजार घूमने के बहाने अपने साथ ले गई और फरार हो गई. कुछ दिन पहले ही बाजार में ही महक और मुस्कान के बीच में दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना शुरू हो गया था.

पुलिस का शुक्रिया अदा कियासहारनपुर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने दंपति के पास से महक की तीन माह की बेटी को बरामद कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपनी बच्ची को पाकर परिवार में खुशी का माहौल बन गया. उन्होंने बच्ची को बरामद करने वाली पुलिस टीम को फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद अदा किया.
.Tags: Saharanpur news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 08:15 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

चंदौली समाचार: एनएच-29 रिंग रोड पर गंगा पुल बंद, 5 दिन तक आवागमन ठप रहेगा, सभी वाहन डायवर्ट किए जाएंगे

चंदौली जिले में यातायात पुलिस ने आमजन को सूचित किया है कि एनएच-29 बाईपास, जिसे रिंग रोड के…

Study links food ads to unhealthy eating in kids
Top StoriesNov 10, 2025

बच्चों में अस्वस्थ आहार के लिए खाद्य विज्ञापनों का संबंध स्थापित किया गया है

नई दिल्ली: एक नए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन ने बच्चों और किशोरों के अस्वस्थ आहार विकल्पों के बीच भोजन विज्ञापन…

Scroll to Top