Sports

anil kumble statement on shubman gill flop batting said he got more chances than pujara india vs england| Cheteshwar Pujara: ‘मैं बार-बार पुजारा की बात करता हूं…’ गिल की फ्लॉप बल्लेबाजी पर बोले पूर्व कप्तान



Anil Kumble Statement: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल के लगातार फ्लॉप शो पर भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को जो मौके मिले हैं, वो शायद अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिले. अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करने वाले शुभमन गिल गिल तीसरे नंबर पर लड़खड़ाते नजर आए हैं. हैदराबाद टेस्ट में भी शुभमन गिल को पहली पारी में मात्र 23 रन पर डेब्यूटेंट टॉम हार्टले ने चलता किया. दूसरी पारी में जब भारत के सामने 231 रन का टारगेट था, तब गिल बिना खाता खोले हार्टले की गेंद पर आउट हो गए.
पिछली 11 पारियों से नहीं निकले रन24 वर्ष के गिल ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल मार्च में पहली पारी में 128 रन बनाए थे. उसके बाद से उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन रहा है. गिल ने अपनी पिछली 11 टेस्ट पारियों में 17.30 की औसत से 173 रन बनाए हैं. यह उनके वनडे में 1000 प्लस रन बनाने और पिछले साल आईपीएल 2023 में आप रन-स्कोरर बनने के बिल्कुल विपरीत है.
कुंबले ने दिया बयान 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत के लिए इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दिग्गज बॉलर अनिल कुंबले ने कहा, ‘गिल को जो सुरक्षा(मौके) मिली हुई है, वह चेतेश्वर पुजारा को भी नहीं मिली थी, जबकि पुजारा ने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं. मैं बार-बार पुजारा की बात करता हूं क्योंकि वह कुछ समय पहले तक तीसरे नंबर पर उतरते थे. पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला और उसके बाद से शुभमन गिल तीसरे नंबर पर उतर रहा है.’
गिल की बल्लेबाजी पर कही ये बात 
कुंबले का मानना ​​है कि गिल को टेस्ट में उनकी परेशानियों से बाहर निकालने में मदद करने के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सबसे अच्छे व्यक्ति हैं. कुंबले ने कहा, ‘उसे बहुत अधिक स्वतंत्र होने की आवश्यकता है. उसे रन बनाने की जरूरत है. स्पिन से निपटने के लिए उसे अपनी योजना बनानी होगी. यह अच्छी सतहों के लिए अच्छा है, जहां गेंद अच्छी तरह से आ रही है लेकिन जब गेंद घूम रही हो, जब यह धीमी हो, तो आपको अपने हाथों का उपयोग करने और नियंत्रण रखकर अपने शॉट्स खेलने की जरूरत पड़ेगी.’



Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top