Sports

Anil Kumble tips to Shubman gill for getting success at number 3 in indian cricket team before vizag test | Shubman Gill: टीम इंडिया में नंबर-3 पर कामयाब हो सकते हैं शुभमन गिल? कुंबले बोले- अभी सीख लो, नहीं तो…



Shubman Gill at Number-3 : भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. हैदराबाद में खेले गए इस सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में उनका बल्ला शांत रहा. वह मैच की पहली पारी में 23 रन बना सके जबकि दूसरी पारी में खाता तक नहीं खुल पाया. इसी बीच पूर्व भारतीय कोच और महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने गिल को नंबर-3 पर सफल होने के लिए टिप्स दिए हैं.
कुंबले ने दिए टिप्समहान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को नंबर-3 पर सफल होने के लिए रास्ता खोजने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर जारी रहा तो 24 साल का ये बल्लेबाज दबाव में रहेगा. शुभमन गिल हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में विफल रहे. दो पारियों में सिर्फ 23 रन बना पाए. भारतीय टीम को इस मैच में 28 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. मेजबान टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बुरी तरह लड़खड़ा गई और 202 रन पर ऑलआउट हो गई. 
पुजारा के कारण आलोचना
शुभमन गिल की टेस्ट फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई है. वह चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर-3 पर उतरते हैं. पुजारा पिछले साल टेस्ट टीम से बाहर होने से पहले तक नंबर-3 पर मुख्य आधार थे. वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. वहीं, गिल ने अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में सिर्फ 189 रन बनाए हैं, जिन सबी में वह नंबर-3 पर उतरे. गिल ने इस दौरान महज 21 की औसत से रन जोड़े हैं. गिल ने अपने करियर की शुरुआत टेस्ट ओपनर के रूप में की और 2 शतक ठोके, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग को चुना जिससे गिल नंबर-3 पर खिसक गए.
कुंबले ने दिए टिप्स
अब महान स्पिनर और टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने जियो सिनेमा से कहा, ‘जब आप खासतौर से भारत में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं क्योंकि आपके पास वह प्रतिभा है, तो आपको निश्चित रूप से अपने खेल पर काम करने की जरूरत है. गिल के पास कौशल है, वह युवा है और अभी सीख रहे हैं, लेकिन उन्हें विशाखापत्तनम में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है, नहीं तो उन पर दबाव बढ़ जाएगा.’
आजादी से खेलने की जरूरत
कुंबले ने आगे कहा, ‘गिल को काफी आजादी के साथ खेलने और रन बनाने की जरूरत है. उन्हें स्पिन से निपटने के लिए अपनी योजना बनाने की जरूरत है. वह सख्ती के साथ गेंद पर प्रहार करते हैं, ये अच्छी पिच के लिए तो बेहतर प्लान है जहां गेंद अच्छी तरह से आ रही है और तेज गेंदबाज आपकी ओर गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन जब गेंद घूम रही होती है, धीमी होती है तो आपको अपनी कलाइयों का उपयोग करने और अपने शॉट्स पर नियंत्रण की आवश्यकता होती है. ये ऐसी चीज है जिसकी उन्हें जरूरत है, इस पर काम करना जरूरी है.’
‘मानसिकता पर काम करें’
अनिल कुंबले ने कहा कि शुभमन गिल गेंदबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए अच्छी तरह से तैयार दिखते हैं, लेकिन अगर उन्हें मुश्किल परिस्थिति में सफल होना है तो उन्हें नंबर 3 पर बल्लेबाजी के मानसिक पक्ष पर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़, दोनों ने नंबर-3 के लिए शुभमन गिल का समर्थन किया है.



Source link

You Missed

ED Summons Uthappa, Yuvraj, Sonu Sood in Betting Case
Top StoriesSep 16, 2025

प्रवर्तन निदेशालय ने बेटिंग मामले में उतप्पा को याद किया, युवराज, सोनू सूद को समन जारी किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा और युवराज सिंह, और अभिनेता सोनू सूद को…

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Top StoriesSep 16, 2025

भारत और अमेरिका ने ट्रंप के 50% की कठोर शुल्क के बाद व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू किया है

भारत और अमेरिका के मुख्य शांतिभंगकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू करने के लिए बातचीत शुरू…

SC takes suo motu cognisance of discharge of industrial waste in Rajasthan's Jojari river
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के जोजरी नदी में औद्योगिक कचरे के निकासी के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजस्थान के जोजरी नदी में औद्योगिक कचरे के निकास के मामले…

Scroll to Top