ICC WTC Points Table: भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश से भी नीचे खिसक गया है. हैदराबाद में खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड से करारी हार झेलने के बाद भारत फिलहाल पांचवें स्थान पर आ गया है. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने आगाज तो शानदार किया था, लेकिन अंतिम दिनों में बुरी तरह लड़खड़ा गया और 28 रनों से मैच गंवा दिया.
भारत को हुआ बड़ा नुकसानरोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने शुरुआती दिनों में दबदबा बनाए रखा, लेकिन ओली पोप की शतकीय पारी भारतीय टीम पर हावी रही. ओली पोप की 196 रनों की शानदार पारी ने मैच की गति बदल दी, जिससे भारत को 231 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला. फिर भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को टॉम हार्टले ने तहस-नहस कर दिया. युवा स्पिनर टॉम हार्टले ने अंतिम पारी में 7 महत्वपूर्ण विकेट लिए और भारत को हार की तरफ धकेल दिया.
बांग्लादेश से भी नीचे खिसकी टीम इंडिया
टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 202 रन पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने 28 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया. इस हार से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ है. भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर खिसक गई है जो कि इस मुकाबले की शुरुआत में दूसरे स्थान पर थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 5 मैचों में 2 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 5वें स्थान पर है. टीम इंडिया के अब 43.33 पॉइंट्स हैं. वहीं, भारत के आगे बांग्लादेश निकल गया है.
हार्टले के जाल में फंसी टीम इंडिया
बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गई. घरेलू टेस्ट में 2013 के बाद यह भारत की चौथी हार है. यह हार भारत को गहरा घाव देगी क्योंकि टीम इंडिया 25 साल के लंकाशर के ऐसे गेंदबाज के सामने ढह गई जिसे कुल मिलाकर केवल 3 अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव है. (एजेंसी इनपुट के साथ)
Indian Bank cashier gets life term for Rs 1.85 crore fraud; five others sentenced 10 years in Firozabad
FIROZABAD: A local court has sentenced a cashier of an Indian Bank branch to life imprisonment and five…

