Sports

इंग्लैंड की एक जीत से नासिर हुसैन ने बोले बड़े बोल, टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक| Hindi News



Nasser Hussain Statement: इंग्लैंड की एक जीत से पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के सुर बदल गए हैं. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रनों से मिली करारी हार के बाद नासिर हुसैन ने टीम इंडिया के जले पर नमक छिड़का है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि हैदराबाद टेस्ट में मिली हार भारत के लिए खतरे की घंटी होनी चाहिए कि इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति धीमी पिचों पर भी प्रभावी है.
नासिर हुसैन ने बोले बड़े बोलइंग्लैंड ने पहली गेंद से ही आक्रमण की ‘बैजबॉल’ रणनीति अपनाने के बाद से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. पहले टेस्ट में ओली पोप के 196 रनों की मदद से उसने भारत को 28 रनों से हराया. नासिर हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत के लिए यह खतरे की घंटी है, क्योंकि इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि बैजबॉल यहां भी असरदार है.’
टीम इंडिया के जले पर छिड़का नमक
नासिर हुसैन ने कहा ,‘इससे साबित होता है कि इंग्लैंड के पास गजब का आत्मविश्वास है. उन्हें अपने खेलने के तरीके पर भरोसा है. बाहर की बातों को लेकर वे चिंतित नहीं हैं. मैं उनकी जिद का कायल हूं. अगर आप उन पर शक करेंगे तो वे और जिद्दी होकर आपको गलत साबित करेंगे. यह अच्छी बात है क्योंकि आप लगातार सुनते रहे हैं और आपके बारे में जो लिखा जा रहा है, उसे पढ़ते रहते हैं.’
पोप ने भारतीय स्पिन तिकड़ी को बेअसर कर दिया
नासिर हुसैन ने कहा, ‘टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 436 रन बनाए, लेकिन वह और भी रन बना सकते थे. भारतीय टीम बेहतरीन है और वापसी करेगी. इतिहास गवाह है कि इंग्लैंड के लिए यहां जीतना आसान नहीं रहा है.’ दूसरी पारी में पोप ने रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को सहजता से खेला और भारतीय स्पिन तिकड़ी को दूसरी पारी में बेअसर कर दिया.
टॉम हार्टली ने डेब्यू में 7 विकेट चटकाए
नासिर हुसैन ने कहा, ‘पहली पार में इंग्लैंड 190 रन से पिछड़ गया था, लेकिन इतने बेहतरीन स्पिनरों के सामने ओली पोप ने एक यादगार पारी खेली. वहीं, पहली पारी में जूझते दिखे टॉम हार्टली ने भी सात विकेट चटकाए. टेस्ट डेब्यू करने पर काफी दबाव रहता है लेकिन हार्टली ने दूसरी पारी में उसका बखूबी सामना किया.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 20, 2025

वाराणसी समाचार : जहां लगे थे ‘मैं मुहम्मद से प्यार करता हूं’ के नारे, वहां मुस्लिम महिलाओं ने मनाई दिवाली! कहा- धर्म सिर्फ हिंदू….

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने दिवाली का जश्न मनाया, धर्म की एकता का उदाहरण वाराणसी में एक अनोखा…

PM Modi spends Diwali aboard INS Vikrant; lauds armed forces' coordination in Operation Sindoor
Top StoriesOct 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली के अवसर पर आईएनएस विक्रांत पर बिताई, सिंदूर अभियान में सेना की सामंजस्य की प्रशंसा की

भारत के रक्षा निर्यात में 30 गुना की वृद्धि: प्रधानमंत्री ने रक्षा उद्योग की ताकत को दिखाया प्रधानमंत्री…

Scroll to Top