Virat Kohli: टीम इंडिया को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 28 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. एक समय इस टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 190 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद भारत की जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पोप के 196 रन और टॉम हार्टले के 7 विकेट के दम पर करिश्माई जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी खली है.
विराट कोहली का नहीं होना टीम इंडिया को ले डूबा!विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक लिया हुआ है. विराट कोहली टीम इंडिया से बाहर क्या गए जैसे उसकी जान ही निकल गई. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की कम टर्न वाली पिच पर भी भारत के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ जूझते नहीं आए. विराट कोहली की गैरमौजूदगी ने एक तरह से भारतीय बैटिंग लाइनअप की सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर कर दिया है.
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खोल दी पोल
इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत को हराकर ये साबित कर दिया कि विराट कोहली के नहीं होने पर टीम इंडिया कितनी कमजोर हो जाती है. भारतीय बैटिंग लाइनअप विराट कोहली पर बहुत निर्भर करती है. विराट कोहली के नहीं होने की वजह से हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम की ताकत आधी नजर आई. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की तुलना में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर नजर आया. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएस भरत ने बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन किया है.
भारत को हार का मुंह नहीं देखना पड़ता
भारतीय बैटिंग लाइनअप में सिर्फ यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ही थे जिन्हें देखकर कोई कह सकता था कि वे लंबी पारी खेलने वाले क्रिकेटर हैं. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएस भरत ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले काफी समय से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएस भरत पर जरूरत से ज्यादा भरोसा टीम इंडिया की हार का कारण बन गया. विराट कोहली अगर हैदराबाद टेस्ट में खेलते तो वह आक्रामकता के साथ रन बटोरते और भारत को हार का मुंह नहीं देखना पड़ता. हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन हार्टले की फिरकी के जाल में फंसकर मेजबान टीम चौथे दिन दूसरी पारी में 69.2 ओवर में 202 रन पर सिमट गई. हालांकि भारत ने पहली पारी में 190 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी.

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Hyderabad: To honor the legendary actor Akkineni Nageswara Rao (ANR) on the occasion of his 101st birth anniversary,…