Uttar Pradesh

कौन है कारीगर नंदराज शर्मा? जिनके बनाए राम दरबार के PM Modi भी हैं मुरीद



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः त्रेता युग में प्रभु श्री राम चंदन की लकड़ी के हाथी और घोड़ा खेलते थे. ओम प्रकाश शर्मा की सातवीं पीढ़ी आज भी बनारस की काष्ठ कला को जिंदा रखे हुए हैं. लखनऊ में इन दिनों अवध शिल्पग्राम में हुनर महोत्सव चल रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कोनों से कारीगर अपने-अपने सामान को लेकर आए हैं और बेच रहे हैं. यह भी इसी में शामिल हैं.

बनारस की इस खास कला को लेकर के आए हैं ओमप्रकाश शर्मा के भाई नंदराज शर्मा. नंदराज शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके यहां का बनाया हुआ राम दरबार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को जब से दिया है तब से इतने आर्डर आ रहे हैं कि सप्लाई पूरी करना मुश्किल हो गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले उनकी यह कला खत्म होने के कगार पर थी. घर नहीं चल पा रहा था. सभी अलग-अलग व्यापार करने लगे थे लेकिन जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा बनारस की यह कला जिंदा रहनी चाहिए और उन्होंने इतना बढ़ावा दिया कि आज उनके घर के युवा बच्चे भी इसमें शामिल हो चुके हैं.

क्यों खास है बनारस की काष्ठ कला ?नंदराज शर्मा ने बताया कि यह कला इसलिए खास है क्योंकि प्राचीन युग में तो चंदन की लकड़ी से ही खिलौने और सब कुछ बनाते थे लेकिन अब चंदन की लकड़ी की जगह कैमा, कदम और गूलर लकड़ी के इस्तेमाल से राम दरबार, भगवान गणेश के साथ ही भगवान विष्णु की तमाम प्रतिमाएं और तमाम तरह के खिलौने बनाए जाते हैं. इसमें मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है. सब कुछ हाथ से और सूरज की रोशनी में ही किया जाता है. यह लकड़ी खराब नहीं होती है और पानी में गिरने से भी इनका रंग नहीं जाता है.

इतनी है कीमतनंदराज शर्मा ने बताया कि उनके पास 50 रुपए से लेकर 45000 रुपए तक का सामान है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा है कि अगर किसी को भी खास उपहार देना है तो बनारस की काष्ठ कला के सामानों का इस्तेमाल किया जाए. इससे कारीगरों का घर भी चलता रहेगा और इसकी कला को बढ़ावा भी मिलेगा.

खरीदने के लिए पहुंचे यहांअगर आप भी बनारस की काष्ठ कला के खास सामानों को खरीदना चाहते हैं तो अवध शिल्पग्राम में 4 फरवरी तक जा सकते हैं, क्योंकि यहां पर चल रहा है हुनर महोत्सव जो 4 फरवरी तक चलेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 12:58 IST



Source link

You Missed

'BJP will try to steal votes with all its might,' Rahul tells Bihar voters, urges youth to 'stop it'
Top StoriesNov 6, 2025

भाजपा अपनी पूरी ताकत से वोट चोरी करने की कोशिश करेगी, राहुल बिहार के मतदाताओं को बताते हैं, युवाओं से कहते हैं ‘रोको’

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “रील 21वीं सदी की एक आदत है, और बड़े टेलीकॉम कंपनियां लोगों…

SRS ग्रुप के मालिक को भारत वापस लाया गया, ₹2200 करोड़ की धोखाधड़ी में है आरोपी
Uttar PradeshNov 6, 2025

कुएं के ऊपर बना अनोखा पंचमुखी हनुमान मंदिर, जहां छिपे हैं अध्यात्म के रहस्य।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में एक अद्वितीय और प्रसिद्ध मंदिर है, जिसे पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता…

Scroll to Top