Uttar Pradesh

हर कोई घर ले जाना चाहता है प्रभु राम की ये वाली तस्वीर, डिमांड देख व्यापारियों की हुई बल्ले-बल्ले



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन कर रहे हैं. भक्ति भाव में सराबोर राम भक्त विराजमान रामलला की अद्भुत प्रतिमा आंखों में भर लेना चाहते हैं. प्रभु राम के भव्य महल में दर्शन पूजन के बाद भगवान रामलला की अचल प्रतिमा की तस्वीर भी अपने साथ ले जा रहे हैं. अयोध्या के व्यापारियों की मानें तो प्रभु राम की प्रतिमा की मांग इन दिनों बहुत तेजी से बढ़ रही है.

व्यापारियों का कहना है कि एकाएक भगवान के विराजमान होने के बाद राम लला के अचल प्रतिमा की मांग हजार गुना हो गई है. ऐसे में रामलला की अचल प्रतिमा की तस्वीर लेमिनेशन करके श्रद्धालुओं को दे रहे हैं. अयोध्या के व्यापारियों का कहना है कि हमारी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों तक भगवान राम लला की तस्वीर पहुंचे. वह अपने घर प्रसाद के तौर पर विराजमान राम लला की मनमोहक तस्वीर ले जा सकें. इसलिए ऐसी व्यवस्थाएं की गई है. श्रद्धालुओं की मांग पर वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए उन्हें तस्वीर को लेमिनेट करके दिया जा रहा है. और दूरदराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भी राम लला की  इस तस्वीर को उत्सुकता और भक्ति भाव से खरीद रहे हैं.

अचल प्रतिमा की तस्वीर की खरीददारी

कुछ लोगों ने कहा कि हम अयोध्या आए हैं तो ऐसे में अपने घरों के आसपास लोगों को प्रसाद के तौर पर भगवान के विराजमान स्वरूप की फोटो भेंट करेंगे. इसके लिए दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग इस तस्वीर को भक्ति भाव से खरीद रहे हैं.

प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुएछत्तीसगढ़ से आए राम भक्त धनंजय कौशिक बताते हैं कि हम लोगों का सपना था जो कई वर्षों बाद पूरा हुआ है. हम लोग भी प्रभु श्रीराम के दर्शन पाकर खुश हैं. यहां से इनकी प्रतिमा खरीदकर घर ले जाएंगे और पूजा के स्थान पर प्रभु राम की आराधना करेंगे. तो वहीं श्रद्धालु ऋषि कौशिक बताते हैं कि हम अयोध्या में दर्शन पूजन करने आए हैं. प्रभु राम की प्रतिमा की खरीदारी कर रहे हैं. हमारे घर वाले का कहना था कि प्रभु राम का दर्शन पूजन करने के बाद उनकी प्रतिमा जरूर लेकर आना और उसी की खरीदारी में कर रहा हूं.

ये खबर भी पढ़ें- हर जगह नहीं मिलती भगवान की ऐसी प्रतिमाएं, जिसके आगे फेल है सोने की भी चमक

हर भक्त प्रभु राम की खरीद रहा है प्रतिमाव्यापारी अर्जुन अग्रहरि बताते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद अचानक अयोध्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन पूजन कर रहे हैं. पहले लोग हजारों की संख्या में आते थे. लेकिन अब लाखों की संख्या में आ रहे हैं. अब ऐसा लगता है कि अयोध्या में राम भक्त आ गए हैं. इन दिनों अयोध्या की हर गलियों में जय श्री राम के नारे सुनाई देते हैं. अयोध्या में भक्तों की डिमांड पूरी ही नहीं हो पा रही है. इतनी भीड़ है प्रभु राम के विराजमान होने के बाद की अचानक से रामलला की तस्वीर खूब बिक रही है. पहले की अपेक्षा हम लोगों के कारोबार में कई गुना की वृद्धि भी हुई है. अमीर हो या गरीब, ज्यादातर भक्त प्रभु राम की प्रतिमा खरीद रहे हैं. व्यापारी के मुताबिक, इस प्रतिमा की कीमत 30, 50 और 80 रुपये है.

.Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Ram MandirFIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 11:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

UP CM Bans Deployment Of Police Personnel Making Social Media 'Reels' At Sensitive Sites
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया ‘रील्स’ बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जाने वाले सोशल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का वृषभ राशिफल : हनुमान चालीसा का आज इतनी बार करें पाठ, वृषभ राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 4 नवंबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार…

Scroll to Top