IND vs ENG 1st Test: किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि टीम इंडिया अपने ही घर में कोई ऐसा टेस्ट भी हार जाएगी जिसमें उसे पहली पारी के आधार पर 190 रनों की मैच विनिंग बढ़त हासिल हुई हो. हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बावजूद इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हरा दिया. भारत के तमाम फैंस को ये हार बहुत चुभ रही है कि आखिर कैसे टीम इंडिया इस तरह अपने ही घर में इंग्लैंड के सामने घुटने टेक सकती है. टीम इंडिया की इस हार के बाद श्रेयस अय्यर फैंस के निशाने पर आ गए हैं. भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह फिट नजर नहीं आ रही है. इस बल्लेबाज ने अपनी आखिरी 11 टेस्ट पारियों में एक भी बार 40 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है.
क्या आ गया अय्यर की टेस्ट से विदाई का वक्त? श्रेयस अय्यर खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में बने हुए हैं और उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. श्रेयस अय्यर बड़े मौकों को भुनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे उनकी टेस्ट टीम में जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. श्रेयस अय्यर हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर भारतीय मिडिल ऑर्डर की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं.
श्रेयस अय्यर के लिए बजी खतरे की घंटी
श्रेयस अय्यर की नंबर-5 पर नाकामी की वजह से टीम इंडिया को हैदराबाद टेस्ट मैच में हार से कीमत चुकानी पड़ी है. हैदराबाद टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट हुए थे. श्रेयस अय्यर ने आखिरी 11 टेस्ट पारियों में 29*, 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0, 4*, 35 और 13 रन के स्कोर बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर के लिए अब खतरे की घंटी बज रही है. रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं.
रजत पाटीदार टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार
रजत पाटीदार ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट मैच में नंबर-5 बैटिंग पोजीशन पर मौका दिया जा सकता है. रजत पाटीदार तकनीकी तौर पर श्रेयस अय्यर से मजबूत बल्लेबाज दिखते हैं. ऐसे में रजत पाटीदार भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं. रजत पाटीदार ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में रजत पाटीदार ने 12 शतक और अर्धशतक लगाए हैं.

565 NCC Cadets To Participate In Trekking Camp
Visakhapatnam:ASR district collector A.S. Dinesh Kumar announced that the National Adventure Trekking camp will be held in Araku…