Sports

मयंक अग्रवाल की कामयाबी के पीछे द्रविड़ का हाथ, नए कोच के आने से मिल रहा ये फायदा| Hindi News,



नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल को इस बात का अंदाजा है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की वापसी के बाद अंतिम 11 में जगह बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन एकाग्रता बनाए रखने और अपने हाथ की चीजों को नियंत्रित रखने की कोच राहुल द्रविड़ की सलाह से उन्हें काफी फायदा हुआ. मयंक ने शुक्रवार को दबाव में 120 रन बनाए और पहले दिन के खेल के बाद क्रीज पर डटे हुए है. उन्होंने इस टेस्ट से पहले पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी के वीडियो को देखकर अपने तरीके में थोड़ा बदलाव किया, जो कारगर रहा.
राहुल द्रविड़ को दिया श्रेय
मयंक ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘जब मुझे अंतिम 11 में चुना गया तो राहुल भाई (द्रविड़) ने मुझसे बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि जो मेरे हाथ में है उसे नियंत्रित करो और मैदान में उतर कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो.’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (द्रविड़) मुझसे कहा था, ‘जब आपको अच्छी शुरुआत मिल जाए तब उसे बड़ी पारी में बदलने की कोशिश करो. मुझे जो शुरुआत थी, उसे भुनाने में खुशी है. लेकिन राहुल भाई की ओर से वह संदेश बिल्कुल साफ था कि मैं इसे यादगार बनाऊं.’
इंग्लैंड में हुए थे बाहर
बेंगलुरु के इस सलामी बल्लेबाज ने अफसोस जताया कि इंग्लैंड में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. इंग्लैंड दौरे पर नेट सत्र के दौरान उन्हें सिर पर चोट लगी और फिर चीजे उनके हाथ में नहीं रही. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था कि मैं इंग्लैंड में नहीं खेल सका. मुझे चोट लग गई थी और मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था. मैंने इसे स्वीकार कर लिया और कड़ी मेहनत करना जारी रखा और अपनी प्रक्रिया और खेल पर काम करना जारी रखा.’
गावस्कर ने दी थी सलाह
गावस्कर ने अपने कमेंट्री सत्र के दौरान इस बारे में बात की कि कैसे उन्होंने अग्रवाल को अपनी बैक-लिफ्ट (बल्ला पकड़ने की स्थिति) को कम करने की सलाह दी थी. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इसे अमल में लाने की कोशिश कर रहे हैं. मयंक ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपनी पारी में शुरुआत में बल्ले को थोड़ा नीचे रखने पर विचार करना चाहिए. मैं उसे थोड़ा ऊंचा रखता हूं. मैं इतने कम समय में इसमें बदलाव नहीं कर सकता. मैंने उनकी वीडियो को देखकर उनके कंधे की स्थिति पर ध्यान दिया.’



Source link

You Missed

Prasar Bharati sets sights on global expansion with new strategy for OTT platform WAVES
Top StoriesOct 18, 2025

प्रसार भारती ने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म WAVES के लिए नई रणनीति के साथ वैश्विक विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाया है

नई दिल्ली: पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती को अपने ओवर दी टॉप (OTT) प्लेटफ़ॉर्म WAVES के उत्साहजनक प्रतिक्रिया से…

authorimg
Uttar PradeshOct 18, 2025

सहारनपुर में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत, परिजन नहीं थे शादी को राजी, रेलवे अंडरपास पर तड़पते मिले दोनों।

सहारनपुर में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत, परिजन नहीं थे शादी को राजी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले…

Scroll to Top