India Beat Switzerland: भारत ने रविवार को हॉकी फाइव्स पुरुष वर्ल्ड कप के पूल बी मैच में स्विट्जरलैंड पर 9-1 की जीत से शुरूआत की, लेकिन अगले मुकाबले में मिस्र से 6-8 से हार गया. भारत और स्विट्जरलैंड के बीच मैच में शुरू में दोनों टीम आक्रामक दिखीं. कई प्रयासों के बाद भारत ने मोहम्मद रहील (छठे, 12वें), मंदीप मोर (11वें, 15वें) के गोल से पहले हाफ में 4-0 से बढ़त बना ली.
भारतीय हॉकी टीम ने स्विट्जरलैंड को 9-1 से धोया
दूसरे हाफ में भारत ने गेंद पर कब्जा बनाये रखने की रणनीति पर काम किया जो उसके लिए फलदायी साबित हुई. मनिंदर सिंह ने 19वें, 22वें, 26वें और 28वें मिनट में चार गोल दाग दिए. रहील (28वें) ने फिर अपनी हैट्रिक पूरी की. स्विट्जरलैंड के लिए एकमात्र गोल कप्तान गेल विस चोडट ने 24वें मिनट में दागा.
दिन के दूसरे मैच में भारत ने पवन राजभर (तीसरे) की बदौलत शुरू में बढ़त बनाई, लेकिन मिस्र ने होसोलदिन (पांचवें, नौवें) ने दो गोल किये. अहमद एलगानेनी (सातवें) और आम्र सईद (12वें) ने गोल कर अपनी टीम की बढ़त में इजाफा किया. मोहम्मद रहील (14वें) ने भारत के लिए अंतर कम किया, लेकिन अहमद एलनागर (15वें,19वें) ने दो गोल दाग दिए जबकि अमिर सैयद (18वें) और अहमद एलगानेनी (25वें) ने मैच में अपने दूसरे गोल से मिस्र की बढ़त बनाई.
अगले मैच में जमैका से होगा मुकाबला
भारत के लिए राजभर ने (21वें, 29वें) ने दो और गोल कर हैट्रिक बनाई. उत्तम सिंह (25वें) और मंजीत (30वें) ने भी एक एक गोल किए लेकिन इनसे भी भारत की मदद नहीं हो सकी और मिस्र ने मैच 8-6 से जीत लिया. भारत अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में सोमवार को जमैका से भिड़ेगा.
Centre’s new VB–G Ram G Bill to replace MGNREGA, pushes 40 per cent funding burden on states
NEW DELHI: The Centre is expected to introduce the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill,…

