Uttar Pradesh

यूपी में सर्दी से कब मिलेगा छुटकारा, किन 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी – News18 हिंदी



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शीतलहर की वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राजधानी समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाने की वजह से लोगों को सूरज के दर्शन देर से हो रहे हैं. रविवार को तो लखनऊ का तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के संकेत दिए हैं.

प्रदेश भर में सर्दी की मार से लोग परेशान हैं. रविवार को गोरखपुर में न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह 8 बजे तक बिजिविलिटी 30 मीटर से 50 मीटर के बीच रही. इससे यातायात धीमा पड़ गया. ठंड की वजह से बच्चों में निमोनिया और दमा के लक्षण सामने आ रहे हैं. आम जनजीवन पर ठंड का खासा प्रभाव पड़ रहा है.

School Holiday: शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन तो डीएम ने कर दी छुट्टी, यूपी के इन जिलों में 31 जनवरी तक स्कूल बंद

यहां रही सबसे सर्द रातउत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया. गोरखपुर जिले में सबसे सर्द रात दर्ज की गई. हालांकि यहां दिन का तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में अलर्टलखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. हालांकि सोमवार और मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके तहत कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. सोमवार को रामपुर, बरेली, पीलीभीत, खैरी, सीतापुर, हरदोई, रामपुर, बहराइच में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इसमें झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, श्रावस्ती, बहराइच, खैरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में कोहरे छाने की संभावना है.
.Tags: Lucknow news, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 07:23 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top