Health

These 2 postures will give relief from back pain women will get tremendous benefit brmp | Back Pain Relieve yoga: कमर दर्द से राहत दिलाएंगे ये 2 आसन, महिलाओं को मिलेगा जरबदस्त फायदा, जानिए आसान विधि



Back Pain Relieve yoga: सर्दियों में ज्यादातर महिलाओं को कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है.हालांकि, सर्दियों के अलावा भी कई लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं, क्योंकि कमर दर्द अक्सर बढ़ती उम्र के साथ होने वाली एक आम समस्या है. लगातार बैठे रहने की वजह से शरीर का मूवमेंट कम होता है. अधिक समय तक बैठने की ये आदत हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रही है. ऐसे में आप योग की मदद से खुद को हेल्दी और फिट रख सकते हैं. इस खबर में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे योगासनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो कमर दर्द दूर करने में मददगार हैं. 
1. मार्जरी आसन से कमर दर्द होगा दूर (Marjari posture will remove back pain)मार्जरी आसन की उत्पत्ति “मार्जार” नाम के शब्द से हुई है, क्योंकि इस आसन की मुद्रा बिल्ली की मुद्रा के समान होती है और बिल्ली को मार्जार भी कहा जाता है. इसलिए इसे “मार्जरी आसन” नाम से जाना जाता है. यह कमर की हड्डी को मजबूत और बॉडी को फुर्तीला बनाता है. अगर आप नियमित रूप से इस योग को करते हैं, तो आपको बहुत फायदा होगा. 
मार्जरी आसन कैसे करें
बिल्ली की मुद्रा यानी हाथ और पैरों के बल आ जाएं.
अब सांस छोड़ते हुए सिर को सीने की तरफ लें
इस दौरान कमर को ऊपर की तरफ ले जाएं.
इसे करने से आपकी पीठ और बॉडी में स्ट्रेच आएगा. 
2. स्पाइनल ट्विस्ट से कमर दर्द में मिलेगी राहत (Spinal twist will give relief in back pain)अगर आपको कमर में दर्द रहता है तो स्पाइनल ट्विस्ट करें. इस एक्सरसाइज को करने से आपको दर्द में आराम मिलेगा. आप इस एक्सरसाइज को शुरुआत में धीरे-धीरे करें फिर नियमित रूप से अपने रूटीन में शामिल करें. 
स्पाइनल ट्विस्ट कैसे करें
आप सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं.
फिर दोनों घुटनों को मोड़ लें और ऊपर की तरफ लाएं.
अब दोनों पैरों को बाईं तरफ और फिर दाईं तरफ मोड़ें.
अब दोनों पैरों को ऊपर की तरफ ले जाएं
फिर अपने पैर को नीचे की तरफ लाएं.
ये प्रक्रिया अपने शारीरिक क्षमता के अनुसार दुहराते जाएं.
ये भी पढ़ें: Baking soda for Skin Care: चेहरे पर इस तरह लगाएं बेकिंग सोडा, मुंहासे हो जाएंगे गायब, चमक उठेगी स्किन
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Who Was Dick Cheney Vice President for? This Is Whom He Served With – Hollywood Life
HollywoodNov 4, 2025

डिक चेनी के लिए कौन उपराष्ट्रपति थे? यह कौन था जिसके साथ उन्होंने काम किया – हॉलीवुड लाइफ

चेनी का निधन: अमेरिकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2025 को, पूर्व उपराष्ट्रपति…

Scroll to Top