Sri Lanka Cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट को बड़ी खुशखबरी देते हुए बोर्ड पर लगा बैन तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है. बोर्ड ने रविवार 28 जनवरी को तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट पर लगा बैन हटा दिया है. बता दें कि आईसीसी ने पिछले साल हुए ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सरकार के दख्लअंदाजी करने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था. अब श्रीलंका क्रिकेट के लिए यह एक अच्छी खबर आई है.
इस वजह से लगा था बैनबता दें कि श्रीलंका क्रिकेट को आईसीसी सदस्य के रूप में दायित्वों के गंभीर उल्लघंन के लिए पिछले साल नवंबर में निलंबित कर दिया गया था. इन दायित्वों में विशेष रूप से अपने मामले संभालने और संचालन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं होने की जरूरत शामिल थी. श्रीलंकाई टीम ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. टीम टॉप-4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
ICC ने हटाया बैन
ICC निलंबन के बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट के हालात की निगरानी कर रहा है और अब इस बात से संतुष्ट है कि वह अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है. खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने ट्वीट कर निलंबन हटाने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘ICC ने श्रीलंका पर लगाया गया प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया. आधिकारिक मीडिया रिलीज जल्द ही जारी की जाएगी.’ आईसीसी ने पिछले साल नवंबर में राजनीतिक हस्तक्षेप का हवाला देते हुए श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित कर दिया था.
ICC lifts the ban that was imposed on Sri Lanka with immediate effect. Offical media release will be follow soon .
— Harin Fernando (@fernandoharin) January 28, 2024
— Harin Fernando (@fernandoharin) January 28, 2024
MP Govt suspends blood bank in-charge, two lab technicians after six childern test positive for HIV in Satna
The Madhya Pradesh government has suspended three officials, including the in-charge of a government blood bank, after six…

