Uttar Pradesh

बीटिंग रिट्रीट: ‘शंखनाथ’ से होगी शुरूआत तो ‘ड्रमर्स कॉल’ से होगा अंत, जानें रायसीना हिल्‍स में बजेंगी कौन-कौन सी धुन



Beating Retreating Ceremony: 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के प्रतीक ‘बीटिंग रिट्रीटिंग’ समारोह में सोमवार शाम 31 सुरों का संगम राजधानी के रायसीना हिल्‍स में होने वाला है. ऐतिहासिक विजय चौक पर 29 जनवरी को सूरज डूबने के साथ शुरू होने वाले इस समारोह में भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के म्‍यूजिकल बैंड्स द्वारा 31 मनमोहक धुनों की प्रस्‍तुति की जाएगी. 

बीटिंग रिट्रीट समारोह की शुरुआत ‘शंखनाद’ धुन के साथ होगी. यह एक सामूहिक बैंड प्रदर्शन होगा. शंखनाद धुन के बाद पाइप्स और ड्रम बैंड ‘वीर भारत’, ‘संगम दूर’, ‘देशों का सरताज भारत’, ‘भागीरथी’ और ‘अर्जुन’ जैसी मनमोहक धुनों की प्रस्‍तुति करेंगी. इसके अलावा, सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के बैंड ‘भारत के जवान’ और ‘विजय भारत’ की धुनों पर अपनी प्रस्‍तुति देंगे. इसके बाद, बारी आएगी भारतीय वायु सेना के बैंड की.  

भारतीय वायु सेना के बैंड ‘टाइगर हिल’, ‘रेजॉइस इन रायसीना’ और ‘स्वदेशी’ की धुनों पर मनमोहक प्रस्‍तुति देंगे. इसके बाद, दर्शक भारतीय नौसेना बैंड को ‘आईएनएस विक्रांत’, ‘मिशन चंद्रयान’, ‘जय भारती’ और ‘हम तैयार हैं’ सहित कई अन्य धुनें बजाएंगे. इसके बाद भारतीय सेना का बैंड आएगा, जो ‘फौलाद का जिगर’, ‘अग्निवीर’, ‘करगिल 1999’ और ‘ताकत वतन’ समेत अन्य संगीतमय प्रस्तुति पेश करेगा.

यह भी पढ़ें: हमलावरों की गोलियों से सीना हुआ छलनी, शहादत तक किसी को नहीं रखने दिया कैंप में कदम, BSF के जाबांजों को मिला पदक

इस धुन के साथ होगा बीटिंग रिट्रीट समारोह का समापनइसके बाद, एक बार फिर सामूहिक बैंड की प्रस्‍तुति होगी. सामूहिक बैंड के द्वारा ‘कदम-कदम बढ़ाए जा’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ की धुनें बजाई जाएंगी. बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का समापन लोकप्रिय धुन ‘सारे जहां से अच्छा’ के साथ होगा. उल्‍लेखनीय है कि बीटिंग रिट्रीट समारोह का मुख्‍य संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल विमल जोशी द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा, आर्मी बैंड के संचालक सूबेदार मेजर मोती लाल होंगे. इसके अलावा, एम एंटनी भारतीय नौसेना और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार भारतीय वायु सेना बैंड के संचालक होंगे. कांस्टेबल रानीदेवी सीएपीएफ बैंड की संचालिका होंगी.

यह भी पढ़ें: ITBP के 15 हिमवीर राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत, सराहनीय सेवाओं के लिए 12 बल सदस्‍य हुए सम्‍मानित

राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री भी होंगे समारोह में शामिल बीटिंग रिट्रीट समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे. उल्‍लेखनीय है कि ‘बीटिंग रिट्रीट’ की शुरुआत 1950 के दशक प्रारंभ में हुई थी, जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने सामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन के अनूठे समारोह को स्वदेशी रूप से तैयार कर प्रस्तुत किया किया था.
.FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 20:42 IST



Source link

You Missed

White House fires back at South Africa over G20 handover ceremony dispute
WorldnewsNov 23, 2025

व्हाइट हाउस ने जी20 हैंडओवर समारोह विवाद पर दक्षिण अफ्रीका के प्रति प्रतिक्रिया दी

जोहान्सबर्ग: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 नेताओं के सम्मेलन में अपनी उपस्थिति से इनकार…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जिलाधिकारी ने किया SIR अभियान का सघन निरीक्षण, समयबद्ध और निष्पक्ष पुनरीक्षण के दिए निर्देश।

उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले…

Scroll to Top