Uttar Pradesh

दिल्‍ली के करीब इस शहर को राम के नाम से मिलेगी नई पहचान, ‘रामराज’ की कराएगा याद



गाजियाबाद. दिल्‍ली के करीब इस शहर को नई पहचान मिलने वाली है. रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद यहां के कई इलाकों के नाम भगवान राम और पूरे परिवार पर रखा जा रहा है. यहां के लोगों ने नए पते के अनुसार मानचित्र भी बना लिया है. इस तरह जल्‍द ही यहां के लोगों को नई पहचान मिलने वाली है.

दिल्‍ली के करीब एनसीआर के शहर गाजियाबाद में एक इलाका भगवान राम और उनके कुल के नाम पर होगा. यहां का बाजार तुराब नगर का नाम बदलने की मांग की जा रही है. तुराबनगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बताया कि यहां की गलियों के नाम भगवान राम और कुल पर रखा जा रहा है.

उन्‍होंने बताया कि इन गलियों को अभी तक कोई नाम दिया गया है.इस वजह से दुकानों को ढूंढ़ने में ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से नगर निगम से भगवान राम और कुल के नाम पर गलियों के रखने का प्रस्ताव किया है. इसे स्वीकार होने पर गलियों को भी पहचान मिल जाएगी और दुकानों पर पहुंचना ग्राहकों को पहुंचने में सुविधा हो जाएगी.

ये होंगे यहां नाम

यहां के व्‍यापारियों ने नाम तय उनका बोर्ड भी लगा दिए हैं. आंबेडकर मार्ग की ओर से बाजार में आने पर बाईं ओर की पहली गली का नाम राम गली, दूसरी गली का नाम लक्ष्मण गली, तीसरी गली भरत गली, चौथी गली शत्रुघ्न गली, पांचवीं हनुमान गली, छठी अर्जुन नगर की तरफ जाने वाली गली का नाम अर्जुन गली रखने का प्रस्‍ताव दिया गया है. वहीं आंबेडकर रोड से आने पर दाईं ओर की पहली गली का नाम सीता गली, दूसरी गली कौशल्या गली, तीसरी सुमित्रा गली रखने की तैयारी की जा रही है. प्रस्‍ताव पास होने के बाद सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर भी ये नाम पेंट कराएंगे.
.Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 18:31 IST



Source link

You Missed

Chhath Puja Day 1: छठ पूजा के पहले दिन कद्दू भात क्यों खाते हैं? जान लीजिए सच
Uttar PradeshOct 24, 2025

कानपुर के हवाई यात्रियों को बड़ा झटका, अब बेंगलुरु की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन, जानें बाकी शहरों का हाल

कानपुर के हवाई यात्रियों को झटका, बेंगलुरु की फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ 3 दिन कानपुर से बेंगलुरु के…

Scroll to Top