Uttar Pradesh

Foreigners are flocking to this place in Gorakhpur. Know about this special temple. – News18 हिंदी



रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुर में कई ऐसी जगह मौजूद हैं, जहां पर घूमने फिरने के लिए इस शहर के लोग ही नहीं आसपास जिले के लोग भी आते हैं. वहीं कुछ ऐसे फेमस और खास स्थान हैं, जहां पर सिर्फ शहर के लोग ही नहीं विदेशी भी घूमने आते हैं. गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर समेत नौका विहार, तरकुलहा देवी मंदिर और कई ऐसे जगह मौजूद हैं. जहां पर टूरिस्ट घूमने जाते हैं. लेकिन पिछले एक महीने के रिकॉर्ड में यह दर्ज किया गया कि, गोरखनाथ मंदिर में लोकल के साथ लगभग 500 से अधिक विदेशियों ने भी यहां विजिट किया है.

दरअसल, 14 दिसंबर से लेकर 23 जनवरी तक गोरखपुर में टूरिज्म का हाल कुछ यूं रहा है कि लगभग हजारों लोगों ने अलग-अलग जगह पर विजिट कर लिया है. जिसमें देश-विदेश दोनों जगह के लोग शामिल हैं. गोरखनाथ में गोरखनाथ मंदिर के अलावा वॉटर फाउंटेन और गौ आश्रम भी है. इसके साथ वहां संस्कृत स्कूल का भी संचालन किया जाता है. वहीं मंदिर की रौनक तब और बढ़ जाती है, जब मकर संक्रांति होती है. पूरे एक महीना मंदिर में मेले और कार्यक्रम होते हैं. इस बीच यहां लोग खूब विजिट करते हैं. मंदिर में एंट्री बिल्कुल फ्री होती है.

यह है आंकड़ा

सबसे ज्यादा विजिट गोरखनाथ मंदिर में हुआ है. उसके साथ ही गीता प्रेस में 400 लोगों ने विजिट किया. रेल म्यूजियम में लगभग 21000 लोगों ने मानसरोवर शिव मंदिर पर लगभग 4500 लोगों ने गीता वाटिका में लगभग 3000 लोगों ने, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में लगभग 4200 लोगों ने दर्शन किए. वहीं रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गोरखपुर में पर्यटकों के लिए कई जगहों को विकसित करके उसे खूबसूरत बनाया जा रहा है. इसके साथ गोरखनाथ मंदिर, तरकुलहा देवी मंदिर, नौका विहार को ऐसे विकसित किया गया है, जहां टूरिस्ट खूब आ रहे हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 15:20 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top