Uttar Pradesh

farmer of kannauj should have sold their coarse grain in their own district – News18 हिंदी



अंजली शर्मा/कन्नौज: विशिष्ट आलू मंडी में अब आलू के साथ किसान अपनी कई और फसलों को भी बड़े ही आसान तरीके से बेच सकेंगे और उससे संबंधित कारोबार कर सकेंगे. दरअसल, कन्नौज के इस आलू मंडी में पहले सिर्फ आलू का कारोबार हुआ करता था. ऐसे में अब किसानों को अन्य फसलों के कारोबार की सहूलियत मिलने से कन्नौज के किसानों में बड़ी खुशी की लहर दौड़ गई है.

कन्नौज मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर ठठिया क्षेत्र में विशिष्ट आलू मंडी बनी हुई है. इस आलू मंडी में पहले सिर्फ आलू व्यापारी ही कारोबार कर सकता था. ऐसे में अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. किसान इस आलू मंडी में अब आलू के साथ-साथ गेहूं, मक्का, जौं, बाजरा, मूंगफली व दलहन का भी कारोबार कर सकेंगे.

अधिसूचना हुई जारी

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण की पहल पर विशिष्ट आलू मंडी को सरकार ने विशेष जींस मंडी का दर्जा दिया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है. इससे किसानों और व्यापारियों में बहुत खुशी है. अब मंडी में आलू के साथ-साथ अन्य फसलों की भी किसान बिक्री कर सकेंगे अभी तक मंडी में केवल कच्ची फसल आलू का ही कारोबार हो पता था. इससे दो माह तक मंडी में किसान व व्यापारी नजर आते थे बाकी 10 माह तक मंडी में सन्नाटा रहता था. अब मंडी में गेहूं, जौं, मक्का, मूंग, ज्वार, बाजरा व मूंगफली समेत अन्य फसलों की भी बिक्री किसान कर सकेंगे.

बचेगा किसानों का समय-पैसा

मंडी सचिव रघुराज प्रताप सिंह ने बताया कि आलू मंडी में अब किसान अन्य फसलों को भी बेंच सकेंगे. ऐसे में गेहूं, मक्का, चना, मूंग, बाजरा, सहित अन्य फसलों के लिए किसानों को तिर्वा या ठठिया से कन्नौज की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. वहां के किसान अपनी ही पास की मंडी में अपनी फसलों को बेंच सकेंगे. ऐसे में किसानों की मेहनत किसानों का पैसा और समय बहुत बचेगा.
.Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 14:28 IST



Source link

You Missed

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मुस्कान की कब होगी डिलीवरी? सामने आ गई तारीख, किसका है बेटा? डीएनए टेस्ट पर अब भी सस्पेंश

मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी…

Scroll to Top