Health

all types of breast cancer you should know on breast cancer awareness month 2021 samp | Breast Cancer: कितने प्रकार का हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें क्यों हो रही है इसकी बात?



भारतीय महिलाओं में होने वाले कैंसर में से स्तन कैंसर सबसे आम है. भारतीय महिलाओं में कैंसर के कुल मामलों में से करीब 14 प्रतिशत मामले ब्रेस्ट कैंसर के देखे जाते हैं. एनएचपी के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर उम्र के किसी भी पड़ाव पर हो सकता है, लेकिन 30 साल की उम्र के बाद इसका खतरा बढ़ना शुरू हो जाता है और 50-64 वर्ष की उम्र में इसका सबसे ज्यादा खतरा होता है. हम ब्रेस्ट कैंसर के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि अक्टूबर को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ (Breast Cancer Awareness Month) के रूप में मनाया जाता है.
इस मौके पर हम ब्रेस्ट कैंसर के प्रकारों (breast cancer types) के बारे में जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Cancer Stages: कैंसर की होती हैं 5 स्टेज, इस स्टेज के बाद बीमारी हो जाती है बेकाबू
ब्रेस्ट कैंसर के कितने प्रकार होते हैं? – Types of Breast Cancerहेल्थलाइन के मुताबिक, स्तन कैंसर के निम्नलिखित मुख्य प्रकार हो सकते हैं. जो कि कैंसरीकृत कोशिकाओं की स्थिति पर आधारित हैं.
लेकिन सबसे पहले स्तन कैंसर की दो मुख्य श्रेणियों के बारे में जान लेते हैं.Invasive- Invasive ब्रेस्ट कैंसर वो होता है, जो ब्रेस्ट डक्ट्स या ग्लैंड्स से शरीर के दूसरे भागों में फैल जाता है.Non-Invasive- Non-Invasive ब्रेस्ट कैंसर वो होता है, जो अपने मूल स्थान पर ही रहता है और कहीं नहीं फैलता. इन्हीं दो श्रेणियों में ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार विभाजित किए गए हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें- Endometriosis: इस बीमारी के कारण हो सकता है पीरियड्स में बहुत ज्यादा दर्द, मां बनने में आ सकती है बाधा
Ductal Carcinoma in situ (DCIS)- डीसीआईएस एक Non-Invasive कैंसर है, जो सिर्फ ब्रेस्ट के डक्ट्स में ही विकसित होता है और आसपास के टिश्यू में नहीं फैलता. 
Lobular carcinoma in situ (LCIS)- एलसीआईएस भी एक Non-Invasive कैंसर है, जो स्तनों में दूध का उत्पादन करने वाली ग्लैंड्स की लाइनिंग में विकसित होता है.
Invasive ductal carcinoma (IDC)- आईडीसी एक Invasive कैंसर है, जो सबसे आम है. यह स्तनों के मिल्क डक्ट्स से शुरू होकर आसपास के टिश्यू में फैलने लगता है. टिश्यू में फैलने के बाद ये कैंसर आसपास के अंगों तक भी फैलता है.
Invasive lobular carcinoma (ILC)- यह भी एक Invasive कैंसर है, जो शुरुआत में ब्रेस्ट के lobules से शुरू होकर आसपास के टिश्यू में फैलता है.
Paget disease of the nipple- यह निपल्स के डक्ट्स से शुरू होता है और फिर त्वचा व निपल्स के एरोला को भी प्रभावित कर सकता है.
Phyllodes tumor- स्तन कैंसर का यह दुर्लभ प्रकार है, जो ब्रेस्ट के कनेक्टिव टिश्यू में विकसित होना शुरू करता है. ऐसे कैंसर अधिकतर बिनाइन होते हैं, जो फैलते नहीं हैं.
Angiosarcoma- यह कैंसर ब्रेस्ट की ब्लड वेसल्स और लिंफ वेसल्स पर विकसित होना शुरू करता है.
Inflammatory Breast cancer (IBC)- यह एक दुर्लभ प्रकार का ब्रेस्ट कैंसर है. जो स्तन के पास मौजूद लिंफ नोड्स को ब्लॉक कर देता है. इसमें ट्यूमर होने की बजाय स्तनों में सूजन आने लगती है. यह बहुत आक्रामक कैंसर होता है.
Metastatic Breast Cancer- ब्रेस्ट कैंसर का यह प्रकार चौथे चरण में मौजूद कैंसर को कहा जाता है. इसमें कैंसरीकृत सेल्स स्तन से निकलकर फेफड़े, लिवर व हड्डियों तक फैल जाती हैं.
Triple-negative breast cancer- यह भी स्तन कैंसर का दुर्लभ प्रकार है, जिसमें तीन विशेषताएं होती हैं. पहली एस्ट्रोजन रिसेप्टर, दूसरा प्रोजेस्ट्रोन रिसेप्टर और तीसरा HER2 प्रोटीन का ना होना शामिल है. यह दूसरे प्रकारों से काफी जल्दी फैलता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Hrithik Roshan lauds Aditya Dhar's 'Dhurandhar' but disagrees with its 'politics'
EntertainmentDec 11, 2025

हृतिक रोशन ने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की प्रशंसा की लेकिन इसके ‘राजनीति’ से असहमति जताई।

नई दिल्ली: अभिनेता ऋतिक रोशन ने अभिनेता आदित्य धार की नवीनतम जासूसी एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ की प्रशंसा की,…

SC rejects ex- IPS officer Sanjiv Bhatt's plea seeking suspension of sentence in 1996 drug seizure case
Top StoriesDec 11, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने 1996 के ड्रग सीजर केस में सजा के स्थगन की मांग करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की याचिका खारिज कर दी।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट द्वारा दायर एक याचिका को खारिज…

Scroll to Top