Uttar Pradesh

Bareilly: एक साथ खत्म हुआ पूरा परिवार, नहीं बच पाए पति, पत्नी और 3 बच्चे, हादसे से सहम गया पूरा इलाका



प्रशांत कुमार

बरेली. उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में दर्दनाक हादसा हुआ. फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के फखरपुर इलाके में घर के अंदर जिंदा जलने से पति-पत्नी सहित 3 बच्चों की मौत हो गई. शॉर्ट सर्किट या हीटर से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल थे. घर के अंदर ही कमरे में पांचों लोग सोए हुए थे जो कि जिंदा जल गए. घर से धुआं निकलने पर पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा. फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक कमरे में सो रहे पांचों लोग अपनी जान गवा चुके थे.

मृतकों में अजय 35 साल और उनकी पत्नी अनीता 32 साल, बेटा दिव्यांश 9 साल, बेटी दिव्यंग्या 6 साल सबसे छोटा बेटा दक्ष 3 साल का था. सभी लोग अपने परिवार के साथ मिलकर एक ही कमरे में सो रहे थे. इस दौरान शॉर्ट सर्किट या हीटर की वजह से घर में आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

मुख्यमंत्री ने दिए मदद करने के निर्देश

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पांचों मृत लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर आईजी बरेली राकेश कुमार सिंह, एसएसपी सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा सहित तमाम पुलिस पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे. वहीं दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू कर लिया. वहीं मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया है.

पूरे मामले में एसएसपी बरेली सुशील चंद्रभान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना फरीदपुर इलाके में दुखद घटना हुई है. कमरे में सो रहे पति-पत्नी सहित तीन बच्चे आग लगने के कारण पांचों लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मौके पर आईजी सहित सभी ऑफिसर मौजूद हैं. फिलहाल आग लगने के कारण का पता किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि उन सभी लोगों को धुआं निकलने के बाद पता चला था. इसके बाद लोगों ने दरवाजे को तोड़कर इन सभी को देखा था. फिर पुलिस को सूचना दी..Tags: Bareilly news, Fire, UP newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 12:14 IST



Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Scroll to Top