Sports

एक नहीं, टीम इंडिया ने ओली पोप को दिए 2-2 जीवनदान; अक्षर के बाद राहुल ने भी टपकाया लड्डू कैच| Hindi News



IND vs ENG 1st Test: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 196 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बोर्ड पर लगा दिए जिससे भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 231 रनों का टारगेट है. इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने 278 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन ठोक दिए. ओली पोप ने अपनी इस मैराथन पारी में 21 चौके लगाए. 
टीम इंडिया ने ओली पोप को दिए 2-2 जीवनदानइंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भले ही 196 रनों की पारी खेली, लेकिन इसमें भारतीय फील्डर्स ने भी उनकी काफी मदद की है. भारतीय टीम के फील्डर्स ने ओली पोप को 2-2 जीवनदान दिए हैं. ओली पोप को सबसे पहले अक्षर पटेल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 64वें ओवर में 110 रन पर कैच टपकाते हुए जीवनदान दिया. अक्षर पटेल के बाद स्लिप में खड़े केएल राहुल ने भी ठीक ऐसा ही ब्लंडर कर दिया. केएल राहुल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 95वें ओवर में 186 रनों के निजी स्कोर पर दूसरी बार जीवनदान दे दिया. 
 (@banarasihudga) January 28, 2024

(@Crickinformer) January 27, 2024

टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है पोप की पारी
बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 190 रनों की बढ़त लेने के बाद बावजूद टीम इंडिया को चौथी पारी में 231 रन चेज करने पड़ेंगे. अगर ओली पोप को 2-2 जीवनदान नहीं दिए जाते तो वह जल्दी आउट हो सकते थे. ओली पोप ने हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में असाधारण बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 230 रनों की बढ़त तक पहुंचाया. यहां से इंग्लैंड की टीम जीत के बारे में भी सोच सकती है. ओली पोप की 196 रनों की पारी टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है.
क्या थी पूरी घटना? 
हुआ यूं कि इंग्लैंड की दूसरी पारी के 95वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी के लिए आए. मोहम्मद सिराज के इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऑली पोप के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास गई लेकिन उन्होंने एक आसान सा कैच गिरा दिया. हालांकि लंच से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया. बुमराह ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. ओली पोप के 196 रनों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ओली पोप ने 278 गेंदों की पारी में 21 चौके लगाए.



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top