Sports

IPL से पत्ता कटने के बाद इस खिलाड़ी ने मचाया तूफान, अब ट्रिपल सेंचुरी ठोककर दिया मुंहतोड़ जवाब



Narayan Jagadeesan: तमिलनाडु टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को इस बार IPL 2024 खेलने का मौका नहीं मिला है जिसका गुस्सा वह रणजी ट्रॉफी में निकाल रहे हैं. नारायण जगदीशन ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ तिहरा शतक जड़ते हुए 321 रनों की पारी खेली है. नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 23 चौके और पांच छक्के जड़े. नारायण जगदीशन जैसे बल्लेबाज को IPL 2024 में मौका नहीं मिलना बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकता है.
IPL से पत्ता कटने के बाद इस खिलाड़ी ने मचाया तूफाननारायण जगदीशन को IPL 2024 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद नारायण जगदीशन का नाम दिसंबर 2023 में हुई IPL नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए प्लेयर्स की लिस्ट में भी शामिल नहीं था. IPL से पत्ता कटने के बाद इस खिलाड़ी ने अब रणजी ट्रॉफी में तूफान मचाया है. नारायण जगदीशन के नाम लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
लिस्ट-A क्रिकेट में बना चुका है वर्ल्ड रिकॉर्ड 
21 नवंबर 2022 को नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने 277 रनों की पारी खेली थी. नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के जड़े. तमिलनाडु ने चंडीगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन शनिवार को नारायण जगदीशन के तिहरे शतक के दम पर अपनी पहली पारी चार  विकेट पर 610 रन के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी.
नारायण जगदीशन ने रणजी में लूटी महफिल 
28 साल के नारायण जगदीशन ने 403 गेंद की अपनी पारी में 23 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 321 रन बनाए. नारायण जगदीशन की पारी से तमिलनाडु ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया. तमिलनाडु के लिए दो अन्य बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल (105) और बाबा इंद्रजीत (123) ने भी शतक जड़े, जिससे टीम ने पहली पारी में 499 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. नारायण जगदीशन की पारी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

आयोध्या समाचार : तगड़ा मुर्गा देख सिपाहियों की नीयत डोल गई… मालिक को देने लगे धमकी, थाने पहुंचा विवाद

अयोध्या में तगड़े मुर्गे के कारण हुआ विवाद अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा विवाद सामने…

Gulf Air Fined for Denying Chennai Man Boarding in Moscow Over Single Name Passport
Top StoriesOct 25, 2025

मॉस्को में एक व्यक्ति को सिंगल नेम पासपोर्ट के कारण बोर्डिंग से इनकार करने के लिए गुल्फ एयर पर जुर्माना लगाया गया

चेन्नई उत्तर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने गुल्फ एयर एयरलाइन्स को एक पूर्व तमिलनाडु विधायक को मॉस्को…

Scroll to Top