Uttar Pradesh

today weather updates cold day in bihar uttar pradesh cloud in delhi ncr india meteorological department imd latest forecast



नई दिल्‍ली. उच्‍च पर्वतीय राज्‍यों में बर्फबारी ने जोर पकड़ लिया है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्‍तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर के कई इलाकों में हिमपात हुए हैं. इसका असर उत्‍तरी और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्‍य भीषण ठंड की चपेट में हैं. उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्‍सों में कोल्‍ड डे (शीत दिवस) की स्थिति लगातार बनी हुई है. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में हल्‍का बादल छाने से ठंड से थोड़ी सी राहत जरूर महसूस की गई. न्‍यूनतम तापमान पिछले कुछ दिनों के मुकाबले ज्‍यादा दर्ज किया गया, जिससे लोगों को हल्‍का सा ही सही पर सुकून मिला.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में आसमान में हल्‍के बादल छाए रहेंगे. आसमान में बादल छाए होने की वजह से न्‍यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जिससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. दिल्‍ली-NCR में शुक्रवार सुबह को अच्‍छी धूपी निकली थी, लेकिन दोपहर होते ही वह मद्धम पड़ गई. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में कोहरा भी छाया रहा और दृश्‍यता तकरीबन 500 मीटर तक दर्ज की गई. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली-एनसीआर में घना कोहरा छाए रहने की वजह से हवाई से लेकर रेल और सड़क यातायात तक बुरी तरह से प्रभावित हुई है.

बिहार में अभी और बढ़ेगी कनकनी, मौसम विभाग ने इस डेट तक के लिए किया अलर्ट, लोगों से की यह अपील

UP-बिहार में कोल्‍ड डेदिल्‍ली-एनसीआर वालों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से हल्‍की राहत जरूर मिली हो, लेकिन उत्‍तर प्रदेश और बिहार के लोगों को फिलहाल भीषण ठंड से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों के साथ ही बिहार के कई इलाकों में शुक्रवार को भी शीत दिवस की स्थिति रही. न्‍यूनतम पारे में गिरावट और तेज हवा ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. पिछले कई दिनों से बिहार में ठीक से धूप तक नहीं निकली है. इस वजह से कनकनी काफी ज्‍यादा बढ़ गई है. गंगा किनारे वाले हिस्‍सों में कनकनी का प्रभाव काफी ज्‍यादा महसूस किया जा रहा है.

हिमाचल-उत्‍तराखंड में हिमपातहिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और जम्‍मू-कश्‍मीर के ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में इन प्रदेशों के ऊंचाई वाले इलाके और घाटी में हिमपात होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में इन क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हुआ है, लेकिन पर्यटकों के लिए बर्फबारी सुकून भरा है. बता दें कि इस बार उच्‍च पर्वतीय इलाकों में काफी देर से बर्फबारी शुरू हुई है. हालांकि, अभी भी औसत से कम बर्फबारी दर्ज की गई है.

.Tags: Foggy weather, IMD forecastFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 04:47 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

‘कम समय, ज्यादा मुनाफा’, टमाटर की खेती बनी किसानों की पहली पसंद, लखीमपुर के खेतों में खिल रहा ‘लाल सोना’

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रबी सीजन की शुरुआत के साथ किसानों ने पारंपरिक फसलों के…

Neither Lalu's Son Will Become CM, Nor Will Sonia Gandhi's Son Become PM: Amit Shah
Top StoriesNov 4, 2025

लालू के बेटे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, न ही सोनिया गांधी के बेटे प्रधानमंत्री बनेंगे: अमित शाह

मोतिहारी (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी…

Scroll to Top