Uttar Pradesh

rahul gandhi election contest mystery solved congress mp reveal secret wayanad or amethi



कोझिकोड. लोकसभा चुनाव-2024 अब दहलीज पर है. राजनीति दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. जनाधार वाले नेताओं की पूछ बढ़ने लगी हैं, ऐसे में खेमेबंदी का दौर भी शुरू हो चुका है. साथ ही प्रमुख नेता कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर भी चर्चाएं तेज हो चली हैं. इन सबके बीच एक बार फिर से सबकी निगाहें राहुल गांधी की तरफ मुड़ गई हैं. बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष इस बार का लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे? राहुल गांधी वायनाड या फिर अमेठी से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इसको लेकर राजनीतिक दलों के साथ ही आमलोगों में भी उत्‍सुकता है. कांग्रेस के ही एक सांसद ने इसपर बने संशय को दूर करते हुए ‘टॉप सीक्रेट’ का खुलासा कर दिया है.

कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे. मुरलीधरन ने कहा कि कन्नूर को छोड़कर केरल के सभी मौजूदा सांसदों की अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि अब तक यही व्यवस्था है. राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं है.’ राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से संसद चुने गए थे. इसके साथ ही मुरलीधरन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में चल रहे मुद्दों को खास तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में कोई समस्या नहीं है. जब वे केंद्र में आएंगे तो सभी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होंगे.

ममता ने द‍िया राहुल गांधी को एक और झटका, क्‍या अब 28 जनवरी से शुरू हो पाएगी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा?

अमेठी में मिली थी हारराहुल गांधी ने साल 2019 में अमेठी के साथ ही वायनाड से भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था. अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. इसके बावजूद भाजपा की दिग्‍गज नेत्री स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव हरा दिया था. हालांकि, राहुल गांधी वायनाड से रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीतने में सफल रहे थे. कांग्रेस सांसद मुरलीधरन ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि राहुल गांधी वायनाड से ही चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि फिर अमेठी से कांग्रेस किसी मैदान में उतारेगी?

भारत जोड़ो न्‍याय यात्राराहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा पर हैं. उन्‍होंने यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्‍तर से की थी. उनका काफिला फिलहाल पश्चिम बंगाल पहुंचा है. उनकी यह यात्रा चुनावी राजनीति के लिहाज से महत्‍वपूर्ण बिहार और उत्‍तर प्रदेश से भी गुजरेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कितना फायदा मिलता है.

(इनपुट: भाषा)
.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 02:56 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top