Manoj Tiwary: अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद शतक और कप्तान मनोज तिवारी के नाबाद अर्धशतक की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन असम के खिलाफ चार विकेट पर 242 रन बना लिए. सौरव पॉल (12), श्रेयांश घोष (13) , मोहम्मद कैफ (2) और सुदीप कुमार घारामी (10) के सस्ते में आउट होने के बाद मजूमदार और तिवारी ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 185 रन जोड़ लिए हैं. 39 वर्ष के मजूमदार ने 197 गेंद में 16 चौकों की मदद से 120 रन बना लिए हैं, जो इस सीजन में उनका दूसरा शतक है.
मनोज तिवारी ने पूरे किए 10000 रन
39 वर्ष के तिवारी ने 187 गेंद में 68 रन बना लिए हैं. इन रनों के साथ ही उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दस हजार रन भी पूरे हो गए हैं. यह उनका 18वां और आखिरी घरेलू सीजन है. मनोज तिवारी, पंकज रॉय, अरूण लाल और सौरव गांगुली के बाद दस हजार रन पूरे करने वाले बंगाल के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. असम के लिए तेज गेंदबाज मुख्तार हुसैन ने दो विकेट लिए. मनोज तिवारी ने भारत के लिए 2008 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 2011 में डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें भारत के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला.
मुंबई ने उत्तर प्रदेश को किया ऑलआउट
मुंबई में उत्तर प्रदेश ने मेजबान टीम को 198 रन पर आउट करने के बाद जवाब में एक विकेट पर 53 रन बना लिए. उत्तर प्रदेश के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो और अंकित राजपूत ने तीन विकेट लिए. अकीब खान को तीन और शिवम शर्मा को दो विकेट मिले. लगातार तीन मैच जीत चुकी मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ले से खराब फॉर्म जारी रहा और वह आठ रन बनाकर आउट हो गए. ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने 57 रन बनाए.
हनुमा विहारी ने ठोका शतक
रायपुर में हनुमा विहारी के 243 गेंद में नाबाद 119 रन और कप्तान रिकी भुई के 201 गेंद में 120 रन की मदद से आंध्र ने छत्तीसगढ के खिलाफ चार विकेट पर 277 रन बना लिए. विहारी और भुई ने चौथे विकेट की साझेदारी में 231 रन जोड़े. पटना में इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में श्रेयस गोपाल के नाबाद 113 रन की मदद से केरल ने बिहार के खिलाफ नौ विकेट पर 203 रन बनाए. बिहार के लिए हिमांशु सिंह ने 4, वीर प्रताप सिंह ने 3 और विपुल कृष्णा ने 2 विकेट लिए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

