Sports

Ajinkya Rahane career may over due to bad performance Shreyas Iyer replaces him |IND vs NZ: खतरे में पड़ा अजिंक्य रहाणे का करियर! टीम में आते ही इस स्टार बल्लेबाज ने छीन ली जगह



नई दिल्ली: टीम इंडिया मे जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम माना जाता है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जिससे उनके क्रिकेट करियर खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है. उनकी जगह एक धाकड़ बल्लेबाज ने ले ली है. ऐसे में उनकी वापसी करना बहुत ही मुश्किल काम माना जा रहा है. 
रहाणे ने किया खराब प्रदर्शन 
स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. उनका बल्ला काफी दिनों से खामोश है. अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी में काफी दिनों से धार नहीं दिख रही है.  2021 में खेले गए टेस्ट मैचों में रहाणे ने 21 पारियों में 19.57 की औसत से सिर्फ 411 रन बनाए हैं, जिसमें केवल दो अर्धशतक शामिल हैं. कानपुर टेस्ट में रहाणे ने 35 और 4 रन का स्कोर बनाया, जिसके बाद उनका बल्लेबाजी औसत 40 से नीचे चला गया.
इस खिलाड़ी ने ली रहाणे की जगह 
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था. पहले टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला. इस मौको को अय्यर ने बखूबी तरीके से भुनाया. कीवी टीम के खिलाफ अय्यर ने पहली पारी में शानदार 105 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. अय्यर लगभग तीन साल से लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा है और वो टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके पास पारी को बुनने की कला है. लाल गेंद के क्रिकेट में अय्यर दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह कमाल कर सकते हैं.

आईपीएल में अय्यर ने दिखाया दम 
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. अय्यर ने आईपीएल 2021 के 8 मैचों में 175 रन बनाए हैं. वह बड़े मैचों के खिलाड़ी रहे हैं. अय्यर ने अकेले अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. घरेलू क्रिकेट में  अय्यर ने 54 मैचों में 4592 रन बनाए हैं. वह मुंबई की तरफ से खेलते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इस खिलाड़ी के पास विकेट पर टिकने की गजब क्षमता है. 
 



Source link

You Missed

Bhupendra Patel to form new cabinet as entire Gujarat ministry resigns
Top StoriesOct 16, 2025

भूपेंद्र पटेल नए मंत्रिमंडल का गठन करने के लिए तैयार हैं क्योंकि पूरा गुजरात मंत्रालय इस्तीफा दे दिया है

नई कैबिनेट में 27 मंत्रियों के होने की संभावना है, जिसमें उपमुख्यमंत्री की भूमिका भी शामिल हो सकती…

CBI arrests Punjab DIG Harcharan Singh Bhullar in Rs 5 lakh bribe case
Top StoriesOct 16, 2025

सीबीआई ने पांच लाख रुपये के भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को पंजाब पुलिस के उप निरीक्षक महोदय हरचरण सिंह भुल्लर को…

AI pilot's father, Federation of Pilots move SC for judicial inquiry into Ahmedabad crash
Top StoriesOct 16, 2025

एआई पायलट के पिता और पायलटों की संघ ने अहमदाबाद के हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

एक विमान दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत के बाद, एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा…

Scroll to Top