Sports

टीम इंडिया की Playing 11 में फिट नहीं बैठते श्रेयस अय्यर! अब इस बल्लेबाज की वापसी ही बढ़िया ऑप्शन| Hindi News



IND vs SA 1st Test: भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह फिट नजर नहीं आ रही है. इस बल्लेबाज ने अपनी आखिरी 10 टेस्ट पारियों में एक भी बार 40 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है. खराब प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में बने हुए हैं और उन्हें लगातार मौके दिए जा रहे हैं. श्रेयस अय्यर बड़े मौकों को भुनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे उनकी टेस्ट टीम में जगह पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. न घर में और न ही विदेश में श्रेयस अय्यर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में कहीं पर भी रन नहीं निकल पा रहे हैं.  
प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते श्रेयस अय्यर!टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर भारतीय मिडिल ऑर्डर की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर 63 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने श्रेयस अय्यर का विकेट लिया. फैंस को भरोसा था कि श्रेयस अय्यर एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. श्रेयस अय्यर को इस मैच में बड़े भरोसे के साथ नंबर-5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का भरोसा तोड़ दिया.
अजिंक्य रहाणे वापसी के हकदार
श्रेयस अय्यर ने आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 29*, 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0, 4* और 35 रन के स्कोर बनाए हैं. आखिरी 10 टेस्ट पारियों में श्रेयस अय्यर 40 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद अजिंक्य रहाणे को दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है. अजिंक्य रहाणे तकनीकी तौर पर श्रेयस अय्यर से मजबूत बल्लेबाज हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के हकदार हैं. 
राहुल की ‘टाइमिंग’ शानदार थी
वहीं, दूसरी तरफ राहुल की ‘टाइमिंग’ शानदार थी और लग रहा है कि इस महीने के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. राहुल ने श्रेयस के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. राहुल ने अपनी तकनीक से इंग्लैंड के स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा बनाए रखा. राहुल ने पैरों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया. श्रेयस हालांकि पूरी तरह से सहज नहीं थे, विशेषकर मार्क वुड की कुछ शॉर्ट पिच गेंद के खिलाफ.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top