Health

How to make bones strong after the age of 30 | मजबूत हड्डियों से जिंदगी को बनाएं सुरक्षित, 30 के बाद भी बने रहें फिट और एक्टिव



30 का पार करना जिंदगी का स्वर्णिम काल हो सकता है, लेकिन इसी उम्र से हमारी हड्डियों का डेंसिटी धीरे-धीरे कम होने लगता है. कई बार पोषण की कमी, लाइफस्टाइल में बदलाव या फिर हानिकारक आदतों की वजह से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस और हड्डी टूटने का खतरा बढ़ जाता है.
लेकिन घबराइए नहीं! उम्र बढ़ने के साथ हड्डियों के कमजोर होने को रोकना और उन्हें मजबूत बनाना संभव है. बस कुछ आसान लेकिन जरूरी आदतों को अपनाकर आप हड्डियों को ताकतवर बनाए रख सकते हैं. आइए जानते हैं कि 30 के बाद हड्डियों की मजबूती के लिए क्या करना चाहिए.
कैल्शियम और विटामिन डी का साथहड्डियों के निर्माण में कैल्शियम और विटामिन डी की अहम भूमिका होती है. रोजाना कम से कम 1000 मिलीग्राम कैल्शियम और 600-800 यूनिट विटामिन डी का सेवन जरूरी है. दूध, दही, पनीर, हरी सब्जियां, सोयाबीन और बादाम जैसे फूड कैल्शियम के अच्छे सोर्स हैं. वहीं सूर्य की रोशनी का नियमित संपर्क और अंडे, मशरूम जैसे फूड विटामिन डी लेने में मदद करते हैं.
शारीरिक गतिविधि बढ़ाएंहड्डियां भी मांसपेशियों की तरह लगातार काम करने से मजबूत होती हैं. इसलिए नियमित व्यायाम जरूरी है. सप्ताह में कम से कम 30 मिनट तेज पैदल चलना, तैराकी, साइकिल चलाना या योगा जैसे व्यायाम हड्डियों को मजबूत बनाने में कारगर होते हैं.
वजन कंट्रोल में रखेंज्यादा वजन हड्डियों पर दबाव बढ़ाता है और उन्हें कमजोर करने का खतरा बढ़ाता है. इसलिए स्वस्थ वजन बनाए रखना जरूरी है. संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद के जरिए आप वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं.
बुरी आदतों से बचेंधूम्रपान और शराब का सेवन हड्डियों की सेहत पर गलत प्रभाव डालता है. इसलिए इन आदतों से दूर रहने का प्रयास करें.
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएंपर्याप्त नींद लें, तनाव कम करने के लिए योगा या मेडिटेशन का अभ्यास करें. हड्डियों के लिए कैल्शियम और विटामिन डी के अलावा पोटेशियम, मैग्नीशियम और विटामिन सी से भरपूर चीजों को भी डाइट में शामिल करें.
याद रखें, मजबूत हड्डियां एक सेहतमंद जीवन का आधार हैं। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप न सिर्फ अपनी हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं, बल्कि एक्टिव और हेल्दी जीवन का आनंद भी ले सकते हैं. तो देर न करें, आज ही से हड्डियों की देखभाल शुरू करें.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Scroll to Top