IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है उनके जोड़ीदार दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ इसी पहले टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. रविचंद्नन अश्विन और रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 502 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गए.
अश्विन इसी मैच में पूरे कर लेंगे 500 टेस्ट विकेट!अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी ने 54 टेस्ट मैचों में 501 विकेट झटके थे. रविचंद्नन अश्विन को इस मैच से पहले 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के लिए 10 विकेट की दरकार थी. रविचंद्नन अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट झटके जिससे अब वह इस उपलब्धि से सात विकेट दूर खड़े हैं.
अश्विन इतिहास रचने के करीब
रविंद्र जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘अगर अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस मैच में ऐसा कर लेंगे. मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट (असल में 22 विकेट) चाहिए और इसे पूरा करने में पूरी सीरीज लग सकती है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन इस मैच में ही अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे और भारत के लिए विकेट लेना जारी रखेंगे.’
जडेजा-अश्विन की सफल जोड़ी
रविंद्र जडेजा और रविचंद्नन अश्विन ने गुरुवार को यहां तीन-तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करना पसंद है और जब दो स्पिनर मिलकर गेंदबाजी करते हैं तो यह सचमुच मददगार होता है. हम फील्डिंग सजाने, लाइन एवं लेंथ को लेकर काफी संदेश साझा करते हैं और भारत की जीत में योगदान करके खुश होते हैं. हम प्रतिस्पर्धा का लुत्फ उठाते हैं.’
The Role of Fire Watch Guard Services in Modern Safety Planning – Hollywood Life
Image Credit: Adobe Stock Fire protection methods continue to evolve alongside improvements in alarm systems, detection technology, and…

