Neeraj Chopra met with Roger Federer: स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर और भारतीय ओलंपिक चैम्पियन एथलीट नीरज चोपड़ा हाल में एक मुलाकात के दौरान एक दूसरे की उपलब्धियों की तारीफ करते दिखे. दोनों को अपनी सफलता, ख्याति और विरासत का कोई घमंड नहीं दिखा. दोनों बस एक दूसरे की तारीफ किए जा रहे थे. इस बातचीत में एक दूसरे की सफलता और समर्पण के प्रति एक-दूसरे का सम्मान साफ दिखा. ‘
जब नीरज-फेडरर की हुई मुलाकात स्विट्जरलैंड टूरिज्म’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर और भारत के विश्व चैम्पियन चोपड़ा ज्यूरिख में मौजूद थे. हालांकि, ऐसा रोज-रोज नहीं होता कि खेल के प्रति ऐसे दो जुनूनी खिलाड़ी एक साथ बातचीत के लिए मौजूद हों जिन्होंने अपने शानदार खेल से और सफलता से अपने देशों को गौरवान्वित किया हो. फेडरर ‘स्विट्जरलैंड टूरिज्म’ के ग्लोबल अम्बैस्डर हैं.
नीरज की तारीफ करते नहीं थके टेनिस दिग्गज
टेनिस के दिग्गज रहे फेडरर ने नीरज को लेकर कहा, ‘मैं इस बात से हैरान हूं कि नीरज ने अपने दृढ़ संकल्प और जज्बे से व्यक्तिगत तौर पर और अपने देश के लिए कितना कुछ हासिल किया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘ज्यूरिख में यहां उनसे मिलना शानदार है.’ बता दें कि टेनिस कोर्ट के अंदर और बाहर इतने लंबे समय तक खेलने और अपने कौशल के लिए मशहूर फेडरर ने चोपड़ा का अपने देश में गर्मजोशी से स्वागत किया.
चोपड़ा ने भी जमकर की तारीफ
चोपड़ा ने भी ‘स्विट्जरलैंड टूरिज्म’ के फ्रेंडशिप अम्बैस्डर हैं. वहीं, भारत के इस 26 साल के स्टार एथलीट के लिए यह सपना सच होने वाला पल था. चोपड़ा ने कहा, ‘ज्यूरिख में रोजर फेडरर से मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैंने हमेशा उनके कौशल, खेल भावना और दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करने की काबिलियत को सराहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज उनकी विनम्रता ने मुझे प्रेरित किया, जिससे मैं उनके जैसी शख्सियत की उपस्थिति में बहुत ही सहज महसूस कर रहा हूं.’
दोनों ने एक-दूसरे को दिए खास गिफ्ट्स
चोपड़ा ने फेडरर से मुलाकात को शानदार समय बताया. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने मैदान के अंदर और बाहर अपने जुनून और अनुभवों को साझा करते हुए शानदार समय बिताया.’ फेडरर ने चोपड़ा को अपने हस्ताक्षर वाला टेनिस रैकेट दिया, जबकि भारतीय खिलाड़ी ने हस्ताक्षर वाली एशियाई खेलों की जर्सी पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को उपहार में दी.
चोपड़ा ने पिछले कुछ सालों में किया कमाल
बता दें कि पिछले कुछ समय में नीरज चोपड़ा ने अपने शानदार खेल से भारत एक नाम रोशन किया है. उन्होंने 2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत को दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया था. वह इस साल पेरिस ओलंपिक में भी यही उपलब्धि दोहराने की उम्मीद लगाए हैं. टोक्यों में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. उन्होंने पिछले साल हांगझोउ में जकार्ता एशियाड का गोल्ड मेडल भी बरकरार रखा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)

Senior Hurriyat leader Prof Abdul Gani Bhat, a voice of moderation in Kashmir, passes away at 90
SRINAGAR: Prof Abdul Gani Bhat, senior separatist leader and former chairman of Hurriyat Conference, passed away on Wednesday…